सीतापुर : प्रधानमंत्री के आने से पहले उखड़ा पंडाल, मची भगदड़, टूट गई कुर्सियां…

सात समंदर पार बज रहा भारत का डंका-नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने सीतापुर केे ग्रास फार्म पर आयोजित विजय संकल्प जनसभा में उमड़ी भीड़ को किया संबोधित

अमन अवस्थी 

सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी ने कहा कि दुनिया भर में भारत देश का डंका बच रहा है। चाहे सात समंदर पार वह विदेश की धरती हो या फिर अंतरिक्ष अथवा जल, नभ या थल। पूर्व की सरकार में वैज्ञानिकों के पास ताकत तो थी मगर हिम्मत देने वाली सरकार नहीं मगर जब से केंन्द्र में भाजपा की सरकार बनी तब से वैज्ञानिकों ने वह कर दिखाया जो पहले कभी नहीं कर पाते थे। पूर्व की सरकार डरती थीं मजबूर थीं कि विदेशी ताकतों के आगे वह झुकती थीं मगर आज उसी भारत के आगे वह झुकती नहीं बल्कि डरती भी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सीतापुर के ग्रास फार्म पर आयोजित विजय संकल्प जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वह अपने निर्धारित समय से दो घंटा लेट कार्यक्रम स्थल पर हेलीकाप्टर से पहुंचे थे। उनके पहुंचने पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तथा भाजपा केे सांसद राजेश वर्मा आदि ने फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। यही नहीं तेज हवाओं और धूल भरी आंधी ने भी उनका स्वागत किया। जिस पर उन्होंने शुरूआत उसी से कर दी। श्री मोदी ने कहा कि यह प्रकृति के साथ साथ उमंग से भरी है और यह भी मोदी सरकार चाह रही है इसलिए झूम के चल रही है। इसी के साथ उन्होंने आज आए हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट पर कहा कि जो छात्र व छात्राएं पास हुए हैं उन्हें मेरी तरफ से कोटि-कोटि बधाई और जो नहीं पास हो सके वह निराश न हों और पूरे जोश से अगले वर्ष परीक्षा की तैयारी करे। इसके बाद उन्होंने सीधे-सीधे विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि दो चरणों का चुनाव हो चुका है। अभी से गठबंधन और कांग्रेस केे चेहरे लटक गए है।

मोदी सहित ईवीएम कों भी गालियां दे रहे है। उन्होंने कहा कि जब पांच वर्ष पूर्व देश की कमान संभाली थी तो देश की हालत बेहद चिंताजनक थी जिसे संभालने में पांच वर्ष बीत गए। आज यहां का किसान और युवा दोनों आगे बढ़ चुके है। भारत विकास की नई इबारत लिख रहा है। अगर आप हमें मजबूत सरकार देंगे तो हम आपको मजबूत भारत देंगे। उन्होंने आतंक की घटनाओं को लेकर विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि पूर्व में जब आतंक की घटनाएं होती थी तो पूर्ववर्ती सरकारें रोती थी, पत्र लिखती थीं मगर आज घर में घुसकर आतंकी मारे जा रहे हैं और पाकिस्तान रो रहा है। गठबंधन का जिक्र करते हुए उन्होंने सपा-बसपा के अध्यक्षों को बुआ-बबुआ का खिताब देते हुए उन्हें देश का लुटेरा बताया। उन्होंने कहा कि जब इनकी दुकानें बंद हो गई तो इन लोगों ने महामिलावट गठबंधन का नया काउंटर खोल लिया मगर इन भ्रष्टाचारियों से एक-एक पाई वसूल की जाएगी।

मोदी ने सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। अंत में श्री मोदी ने जिले के नैमिषारण्य को विश्व मानचित्र पर लाने का वादा किया तथा जल्द ही रेल की सेवा को और बड़ी करने का भी विश्वास दिलाया।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, केन्द्रीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शुक्ला, कबीना मंत्री बृजेश पाठक, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश तिवारी, सांसद राजेश वर्मा, खीरी सांसद अजय मिश्रा टैनी, धौरहरा रेखा वर्मा, जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, विधायक व खीरी के अध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक ज्ञान तिवारी, राकेश राठौर, सुनील वर्मा, महेन्द्र सिंह यादव, श्रीनगर खीरी की विधायक मंजू त्यागी, लखीमपुर विधायक योगेश वर्मा, रोमी साहनी, अरविन्द गिरि, सुरेश राही, शशांक त्रिवेदी, निघासन विधान सभा के प्रत्याशी शंशाक वर्मा, रैली प्रभारी शिव भूषण सिंह मौजूद रहे। इससे पूर्व हैलीपैड पर पीएम के स्वागत के लिये हैलीपैड पर पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, राकेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, उमाकांत मिश्रा, विनोद मिश्रा, साकेत मिश्रा, आनंद दीक्षित, रामजीवन जायसवाल, पूनम मिश्रा, गोविंद भारती, अजय भार्गव, गोदावरी मिश्रा, पूर्व मंत्री रामहेत भारती, अचिन मेहरोत्रा, विश्राम राठौर, रामेन्द्र शुक्ला, रोहित सिंह, शैलेश महेन्द्र, पूर्व प्रत्याशी विधान सभा आशा मौर्या मौजूद रहे।

शहर भर में लगाए गए पानी के काउंटर
प्रधानमंत्री की जनसभा में आने वाले लोगों की प्यास बुझाने के लिए शहर भर में हर सड़क पर जगह-जगह पानी के काउंटर लगाए गए थे। जिसमें मुस्लिमों ने शरबत के काउंटर लगाए थे तो अग्रवाल सभा द्वारा पानी और रूहआफजा का शरबत बंटवाया जा रहा था। वहीं कार्यक्रम स्थल पर भी पानी के कई टैंकर खड़े करवा दिए गए थे जिससे भीड़ को पानी की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

उखड़ा पंडाल, मची भगदड़, टूट गई कुर्सियां

घटना प्रधानमंत्री के आने से पहले का है। आज सुबह से ही तेज धूल भरी आंधी चल रही थी जो गर्मी से तो राहत दे रही थी मगर कार्यक्रम स्थल पर परेशानी का सबब बन गई। मोदी के आने से दस मिनट पहले अचानक तेज हवाओं ने पंडाल उखाड दिया। पंडाल का पाइप गिरते ही वहां भगदड़ मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे जिससे वहां बैठने के लिए लाई गई कुर्सियां टूट गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के पहले तेज धूल भरी आधीं में एक सप्ताह पूर्व की गई सारी व्यवस्थायें ध्वस्त हो गई लेकिन पीएम को सुनने आई भीड़ हवा पर भारी पड़ती नजर आई। आधीं इस कदर थी कई कार्यक्रम स्थल पर लगें पडांल भी उखड़ने लगें। हवा की रफ्तार ने लाउडस्पीकर की आवाज को भी बंद कर दिया। इसके साथ ही कूलर व पखें भी बंद कर दिये।

कौैतूहल का विषय बने रंग-बिरंगे मोदी

मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण चल रहा था तो दर्शकों के बीच रंग बिरंगे परिधान पहन कर मोदी और कमल का फूल बनाकर घूम रहें दीपक और उनकी मंडली कौतूहल का विषय बने हुए थे। कोई मोदी बना घूम रहा था तो कोई राजस्थानी पगड़ी पहन कर तो कोई राजाओं वाली पगड़ी। इस दौरान सेल्फी लेने वालों का भी हुजूम देखा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें