सीतापुर : पूर्व सांसद व विधायक ने थामा सपा का दामन


लहरपुर-सीतापुर। सीतापुर की पूर्व बसपा सांसद कैसर जहां, पूर्व बसपा विधायक लहरपुर जासमीर अंसारी पूर्व विधायक हरगांव रमेश राही समेत कई अन्य नेताओं ने पार्टियों का दामन छोड़ आज सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। पंद्रह वर्षो तक बसपा की सेवा करने वाले पूर्व सांसद कैसर जहां तथा पूर्व विधायक जासमीर अंसारी को जब बसपा ने उनकी मेहनत को दरकिनार करते हुए पार्टी से बाहर निकाला तो श्री अंसारी बेहद दुखी हुए।

फिर भी वह पार्टी का रास्ता देखते रहे और बसपा की ही सेवा करते रहे। सपा ही नहीं भाजपा आदि पार्टियों ने बसपा से निस्कासित किए जाने के वक्त ही चाहा था कि श्री अंसारी पार्टी में आ जाएं मगर वह फिर भी पार्टी छोड़ कर नहीं गए। इस दौरान उन्हें जब लगा कि बसपा के रास्ते पर चलने से खुद का वजूद खतरे में है तो उन्होंने मजबूरन 2019 में कांग्रेस का दामन थामा मगर कांग्रेस की नीतियां इन्हें अधिक दिन तक पसंद नहीं आई और आखिरकार अंसारी ने आज सपा का दामन थाम लिया। अंसारी सहित कई अन्य नेताओं को सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद कैसर जहां, पूर्व विधायक जासमीर अंसारी, पूर्व विधायक हरगांव रमेश राही सहित सीतापुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष आशीष मिश्रा, बसपा के पूर्व प्रत्याशी अशफाक खां समाजवादी पार्टी में हुए शामिल। सपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद लहरपुर पहुंचे पूर्व सांसद कैसरजहां व पूर्व विधायक जासमीर अंसारी से दैनिक भास्कर के लहरपुर संवाादाता रघुवंश अवस्थी ने वार्ता की तो उन्होंने कहा कि सपा की नीतियां सभी के लिए एक समान है। इसमें कोई भेदभाव नहीं होता है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें