सीतापुर : सीता इंटर कॉलेज ने प्राइमरी व जूनियर वर्ग के सभी बच्चों की छह माह की फीस की माफ

file copy

डेढ़ करोड़ की फीस माफ की

महमूदाबाद, सीतापुर
कोविड-19 महामारी से समाज में उत्पन्न हुई आर्थिक समस्या व अभिभावकों की मांग को ध्यान में रखते हुए महमूदाबाद बाद स्थित जनपद की प्रसिद्ध शैक्षिक संस्था सीता इंटर कॉलेज ने प्राइमरी व जूनियर वर्ग के सभी बच्चों की छह माह की करीब डेढ़ करोड़ रुपए फीस माफ की है।
सीता इंटर कॉलेज प्रबंधतंत्र द्वारा छात्र व उनके अभिभावकों के हित मे लिए गए निर्णय का स्वागत किया गया है। दर्जनों बुद्धिजीवियों ने विद्यालय के चेयरमैन रमेश वाजपेयी के इस कदम की सराहना की है। फीस माफ किये जाने से महमूदाबाद तहसील ही नही अपितु सीतापुर जिले समेत आसपास जनपदों से नर्सरी से कक्षा आठ तक शिक्षा प्राप्त करने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।

प्रबंधक ने बताया कि संस्था में कक्षा नौ से इंटर तक नया प्रवेश लेने वाले छात्रों का तीन माह की तथा पुराने छात्रों को एक माह की माफ की गई। लाक डाउन के दौरान संस्था द्वारा छात्रों की आनलाइन पढ़ाई जारी रही। फीस माफी की इस घोषणा से संस्था के छात्रों व उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने एक दूसरे को बधाई भी दी। अभिभावकों द्वारा कॉलेज प्रबंधन से कई बार फीस माफी की मांग की जा चुकी थी। अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधतंत्र द्वारा छह माह की फीस माफी के सामाजिक हित मे लिए गए साहसिक निर्णय के लिये बधाई भी दी।

इस बारे में जब कॉलेज के चेयरमैन रमेश वाजपेयी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय एक परिवार है और हमारे अभिभावक भी इसका हिस्सा हैं। कोविड -19 महामारी के कारण हर वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर हुआ है। ऐसे हालात में हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि फीस में बच्चों व उनके अभिभावकों को कुछ राहत अवश्य दी जाय। सीता इंटर कॉलेज द्वारा फीस माफी की इस पहल पर क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, चंद्रकांत रस्तोगी, राजकुमार वर्मा सहित नगर के दर्जनों समाजसेवियों ने विद्यालय प्रबंधक को फीस माफ किये जाने के लिए बधाई दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें