सीतापुर : कई माह से दहशत का पर्याय बन चुका तेदुआ पिंजड़े में कैद, लोगो ने ली राहत की साँस

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीते कई माह से दहशत का पर्याय बन चुका तेदुआ सोमवार को पिंजड़े में कैद हो गया. लगातार वन विभाग के अधिकारियों द्वारा तेदुएं को पकड़ने के लिए कांबिंग की जा रही थी. इस पूर्व भी कई स्थानों पर पिंजड़े को लगाया था. तेदुएं ने दो माह पूर्व एक 45 वर्षीय अधेड़ को निवाला बनाया था वही एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया था, इस के अलावा कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है.

जिले के संदना, मिश्रिख, पिसावां, मछरेहटा, थाना क्षेत्र में तेदुएं के लगातार पगचिह्न देखे जा रहे थे. इन क्षेत्रों में वन कर्मियों द्वारा लगातार कांबिंग की जा रही थी. 

बिते 17 अक्टूबर को संदना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर  निवासी मुर्तजा 45 पुत्र नूर मोहम्मद शौच के लिए गांव के बाहर खेतों की ओर गया था. जहां मुर्तजा को गन्ने के खेत के पास मौजूद तेदुआ ने अपना निवाला बना लिया था. जिसके बाद मुर्तजा के शव के अवशेष ही मिले थे. उस दौरान जगदीशपुर गांव में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पिंजड़ा लगाया गया था. वही संदना थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी एक युवक पर हमला कर घायल कर चुका है.


जिसके चले जिले के कई क्षेत्र के लोगों में दहसत का माहौल बना हुआ था. वन विभाग की टीम लगातार कांबिंग कर रही थी. इन क्षेत्रों में कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका था. 

संदना थाना क्षेत्र के खेउटा रामपुर गांव के दक्षिण नदी के तलहटी पर वन विभाग द्वारा एक माह पूर्व पिंजड़ा लगाया गया था जिस में प्रतिदिन शाम को बकरे को बांधा जा रहा था लेकिन अभी तक इस से पहले तेदुआ पिंजड़े की समीप नही आया था. सोमवार को पिंजड़े में बांधे गये बकरे को शिकार बनाने के दौरान तेदुआ पिंजड़े में कैद हो गया. सोमवार को गांव के कुछ ग्रामीण पास पिंजड़े के पास से गुजर रहे थे तो तेंदुए की आवाज सुनकर वह शहम गये. ग्रामीणों ने तेंदुए के फंसने की जानकारी वन विभाग को दी. तेंदुए के पिंजरे में फंसने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंचे डीएफओ रूस्तम परवेज, उप प्रभारी वनाधिकारी एस के मिश्रा , नव क्षेत्राधिकारी नईद अहमद, वन दरोगा एस एन शुक्ला, वन रक्षक अनिल यादव सहित कई वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुचें और पिंजरे को अपने कब्जे में लेकर तेंदुए को मिश्रिख रेज हाउस ले जाया गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें