सीतापुर : मार्केेटिंग इस्पेक्टर सहित तीन पर मुकदमा दर्ज, दबाब बनाए जाने के बाद भी नहीं झुके विधायक


-अन्नदाताओं के हक-हुकूक के लिए विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा उठाई गई आवाज लाई रंग, धान खरीद में भ्रष्टाचार उजागर

सीतापुर। धान खरीद में हुए भ्रष्टाचार के मामले में आखिरकार रामपुर मथुरा थाने में खाद्य एवं रसद विभाग के मार्केटिंग इंस्पेक्टर सहित तीन लोगों पर अभियोग दर्ज किया गया है। इन सभी पर धान खरीद में लाखों केे घोटाले का आरोप लगा है।


बताते चलें कि रामपुर मथुरा क्षेत्र में धान खरीद को लेकर पिछले 2 दिनों से विधायक ज्ञान तिवारी किसानों व क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ क्रय केंद्र पर मौजूद रहकर जांच करा रहे थे। प्रथम दिवस किसानों की शिकायत पर विधायक ज्ञान तिवारी क्रय केंद्र पर पहुंचे थे उस दौरान ही बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ था। जिलाधिकारी से वार्ता के बाद दूसरे दिन जिला स्तरीय सदस्य टीम क्रय केंद्र पर पहुंची।

देर शाम तक जनता से पड़ताल की। इस दौरान किसानों के बयान लिए गए व अभिलेखों खोजा गया जिसमें किसानों व विधायक की शिकायत सही पाई गई। जांच टीम ने पाया इस केंद्र के प्रभारी द्वारा जिन किसानों से धान खरीदा गया है उनसे जहां भारी मात्रा में कटौती की गई है। वहीं सैकड़ों ऐसे किसान हैं जिनको पावती रसीद तक नहीं दी गई है। यही नहीं मानक में होने के बाद भी किसानों का धान रिजेक्ट किया गया है। जांच टीम ने पाया क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा स्थानीय किसानों का धान न खरीद कर दलालों और बिचौलियों के माध्यम से दूसरे क्षेत्रों का धान यहां खरीदा गया है। जिन किसानों का धान खरीदा गया है उनको समय पर भुगतान भी नहीं किया गया है। यही नहीं धान के परिवहन का कोई अभिलेख यहां मौजूद नहीं पाया गया। किसानों को धान वितरण की टोकन व्यवस्था भी यहां लागू नहीं थी। धान खरीद को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा सितंबर माह में जो बिंदुवार दिशा निर्देश दिए गए थे उनका भी यहां पालन नहीं किया जा रहा था। इस पर मार्केटिंग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, राजू टेलर व पंकज जायसवाल के विरूद्ध थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


एसडीएम की भूमिका संदिग्ध
तहसील क्षेत्र में निष्पक्ष पारदर्शी व शासन की मंशा के अनुरूप धान खरीद की जिम्मेदारी उप जिला अधिकारी महमूदाबाद पीएल मौर्या पर थी लेकिन उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं किया जिस पर विधायक ज्ञान तिवारी ने भी प्रश्न खड़ा किया है विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा  जब इस क्रय केंद्र पर अनियमितताओं की शिकायत शुरुआत से ही आ रही थी तभी मैंने कई बार एसडीएम को बताया और इस केंद्र का निरीक्षण करने को कहा लेकिन एसडीएम द्वारा इस क्रय केंद्र का आज तक एक बार भी निरीक्षण नहीं किया गया और इस केंद्र पर इतना बड़ा भ्रष्टाचार होता रहा और किसान लुटते रहे लेकिन जिम्मेदार सोते रहे मालूम हो यह क्रय केंद्र खाद एवं रसद विभाग का है वहां भ्रष्टाचार होना एक बड़ी बात है जब इस केंद्र पर भ्रष्टाचार हो सकता है अन्य केंद्रों का क्या हाल होगा यह तो राम ही जाने।

कब पकड़ी जाएगी बड़ी मछलियां
रामपुर मथुरा धान क्रय केंद्र भ्रष्टाचारी लोगों पर मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन इस भ्रष्टाचार की बड़ी मछलियां कहां है जिनके सह पर यह केंद्र चल रहा है यह तो जांच का ही विषय है लेकिन इस केंद्र के सैकड़ों ऐसे किसान हैं जिन्होंने मार्केटिंग इंस्पेक्टर से सिस्टम बना कर अपना धान तो भेज दिया लेकिन उनको पावती रसीद आज तक नहीं दी गई हैं मंगलवार को विधायक ज्ञान तिवारी पुनः रामपुर मथुरा पहुंचे और गेस्ट हाउस में बैठकर ऐसे दर्जनों किसानों को पावती की रसीद दिलाई जिनको क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा पावती रसीद नहीं दी गई थी लेकिन बहुत सारे ऐसे किसान अभी भी छूट गए हैं जिनको रसीद नहीं मिल सकी है उनके धान का क्या होगा यह तो आगे समय ही बताएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें