क्रिकेट के मैदान में आ गया सांप, खिलाड़ियों में मची भगदड़-देखे VIDEO

क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। यह बात एक बार फिर रणजी ट्रॉफी के मैच में साबित होती दिखी। आंध्र प्रदेश और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला सोमवार को बेहद अजीब कारण के देरी से शुरू हुआ। दरअसल, मैच के दौरान मैदान में काफी लंबा सांप घुस गया था। इसकी वजह से खेल काफी देर तक रोकना पड़ा। सांप घुसने की वजह से मैदान पर काफी अफरा-तफरी भी मच गई। ग्रउंड स्‍टाफ को उसे पकड़ने के लिए कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी।

बीसीसीआई के डॉमेस्टिक ट्विटर हैंडल ने इसका वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किया है। बीसीसीआई ने वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा, ‘सांप ने खेल रोका। एक मेहमान मैदान पर आया, जिसने मैच शुरू कराने में देरी की।’ बता दें कि इस मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक आंध्र ने लंच तक 32 ओवर में तीन विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं।

पहले भी सांप ने रोका मैच

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सांप के कारण मैच में देरी हुई हो। इससे पहले 2015-16 में बंगाल और विदर्भ के बीच मुकाबले के दौरान भी 4 फीट लंबे सांप को मैदान पर देखा गया था। वैसे, आंध्र प्रदेश और विदर्भ के बीच जब मुकाबले के दौरान जब सांप मैदान में दिखा तो उस समय आंध्र का स्‍कोर 20 ओवर में 47 रन था।

विदर्भ गत चैंपियन

विदर्भ की टीम रणजी ट्रॉफी की गत चैंपियन हैं। 2017 में विदर्भ ने इतिहास रचते हुए पहली बार रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। तब विदर्भ ने कर्नाटक को पांच रन से मात दी थी। फिर फाइनल में दिल्‍ली को 9 विकेट से मात देकर विदर्भ ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके बाद 2018-19 में विदर्भ ने फाइनल में सौराष्‍ट्र को मात देकर अपने खिताब की रक्षा की।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें