पुलिस सख्त: गौकश रविश व सट्टा किंग शमशाद के मकान की कुर्की से हड़कम्प

बिजनौर। अपराधियों के विरुद्ध नगीना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाही के तहत जिला मजिस्ट्रेट रमाकांत पांडेय के आदेश के बाद गौ माफिया रविश के तीन लाख की लागत के मकान व सटटा माफिया शमशाद के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद दस लाख के मकान जब्ती करण की कार्रवाही से सक्रिय माफियाओ में हड़कम्प मच गया है। सीओ नगीना अर्चना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के विरुद्ध इसी तरह अभियान जारी रहेगा। पुलिस की कार्रवाही की नगर के गणमान्य लोगों ने प्रशंसा की है।

    जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से थाना नगीना क्षेत्र में अपराधी सक्रिय होकर जुआ सटटा व गौकशी के काले कारोबार बेखौफ होकर अंजाम दे रहे थे। सीओ अर्चना सिंह के निर्देश पर कोतवाल संजय धीर व उनकी टीम के इंस्पेक्टर क्राइम विनय कुमार, कस्बा ईंचार्ज एसआई अजय कुमार व कांस्टेबिल अमित व शेखर प्रेमी आदि ने अपराधियों पर लगाम कसना शुरू कर दिया  जिसके तहत जिला मजिस्ट्रेट रमाकांत पांडेय के आदेश के बाद कुख्यात गौ माफिया रविश पुत्र रहीम निवासी काजी सराय के तीन लाख की लागत के मकान व सट्टा माफिया शमशाद पुत्र बाबू मोहल्ला मनिहारी सराय के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद दस लाख के मकान की जब्ती करण की कार्रवाही अमल में लाई गई पुलिस की इस कार्रवाही से क्षेत्र में सक्रिय माफियाओ में हड़कम्प मच गया है। तहसीलदार हामिद हुसैन] क्राइम इंस्पेक्टर विनय कुमार व कस्बा इंचार्ज अजय कुमार ने सिपाही शेखर प्रेमी] अमित कुमार आदि भारी पुलिस बल के साथ दोनों आरोपियों के घर काजी सराय व मनिहारी सराय पहुंच कर ढोल बजाकर मुनादी कराते हुए मकान के जब्ती करण की विधिवत कार्रवाई की। सीओ नगीना अर्चना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के विरुद्ध इसी तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय किसी भी गैंगस्टर अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस की कार्रवाही की नगर के गणमान्य लोगों ने प्रशंसा की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें