अयोध्या में आयोजित ऑल इंडिया घुड़दौड़ प्रतियोगिता में आजमगढ़ के सुल्तान ने मारी बाजी 

आयोजक मंडल ने प्रथम पुरस्कार मोटरसाइकिल व शील्ड देकर के किया सम्मानित 
घुड़दौड़ प्रतियोगिताओं में में आजमगढ़ के सुल्तान ( घोड़ा ) ने अब तक अपने मालिक सलाउद्दीन का बढ़ा चुका है मान

वरुण सिंह 

आजमगढ़ । अयोध्या (फैजाबाद ) रौनाही में आयोजित ऑल इंडिया घुड़दौड़ प्रतियोगिता में आजमगढ़ के सुल्तान (घोड़ा) ने अपने प्रतिद्वंदी अड़तीस घोड़ों को हराकर के प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए मोटरसाइकिल व सील्ड पर कब्जा कर अपने मालिक आजमगढ़ के छीहीं निवासी समाजसेवी सलाउद्दीन का मान बढ़ाने का काम किया है ।

सुल्तान का जैसे ही प्रथम स्थान प्राप्त होने की सूचना सीही गांव व जनपद के लोगों को हुई लोग खुशी से झूम उठे । खुशी में एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए । अयोध्या के रौनाही में हाजी सरफराज खान के द्वारा आयोजित ऑल इंडिया घुड़दौड़ प्रतियोगिता में कुल अड़तीस ने भाग लिया ।

फाइनल चक्र में सुल्तान ने सभी घोड़ों को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया । आयोजक मंडल ने प्रथम स्थान प्राप्त सुल्तान (घोड़े) के मालिक को मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस व शील्ड देकर की सम्मानित किया । वहीं घोड़े के मालिक सलाहुद्दीन ने घुड़सवार शरीफ को 51हजार रुपए का इनाम देकर के हौसला अफजाई किया । इसी प्रकार दूसरे स्थान पर बिहार प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी हरबंस राय का घोड़ा को पुरस्कार के रूप में फ्रिज व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतापगढ़ की अब्बास अली के घोड़े एलईडी देकर के आयोजक मंडल ने सम्मानित किया ।

बता दें कि मालिक सलाउद्दीन का सुल्तान (घोड़ा) अब तक ऑल इंडिया प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए फील्ड पर अपना कब्जा जमा चुका है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें