पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली हसनगंज का निरीक्षण कर कमियों को सुधारने के दिए निर्देश

हसनगंज उन्नाव।  पुलिस अधीक्षक ने अपराह्न कोतवाली हसनगंज का वार्षिक निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव सहित हवालात शौचालय सहित जजॅर बैरिको का मुआयना कर कुछ कमियों को सुधारने के निर्देश दिए।

गुरूवार को एस पी विक्रांत वीर ने हसनगंज कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया जिसमें दोपहर एक बजे करीब एस पी ने कोतवाली हसनगंज में पुराने अपराधों की बीटवार समीक्षा कर जजॅर बैरिको का मुआयना किया। जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए बैरिको में फिनाइल छिड़कवाकर साफ सफाई रखने के निर्देश दिये तथा हाथ मिलाने पर परहेज करने के गुण सिखाये। कोतवाली बीट वार अपराधों की समीक्षा के लिए एस आई से इंस्पेक्टर को निगरानी करने की हिदायत दी।शस्त्रों का भी बारीकी से अवलोकन किया जिसको पुलिस इंस्पेक्टर ने पहले खोल बंद कर देखने में पसीना बहाते रहे।

तेज तराॅर कप्तान का पहलीबार निरीक्षण से मातहतों की धड़कने तेज रही। लेकिन मीडिया के सवालों के जवाब में एस पी विक्रांत वीर ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण में जो कमियां मिली है उनको सही करने के निर्देश दिया गया है। जजॅर बैरिको को नये थाना परिसर में निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। निरीक्षण में कोई खास कमियां नही जो भी है वह सही हो जायेगी। निरीक्षण के उपरांत पुराने में थाना परिसर में भूखे बंदरों को बुला बुलाकर केला खिलाकर पुण्य का काम किया।जबकि सी ओ कार्यालय में कोरोना के बचाव के लिए दुबे दीवान सहित ए के वमाॅ, शैलेश कुमार, सत्येंद्र सिंह आदि ने फिनाइल छिड़क कर खुद सफाई की।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रमेश चन्द्र प्रलयंकर , कोतवाली प्रभारी एपी सिंह , अब्बू कासिम , जिब्राइल शेख , सी डी पांडेय, स्वदेश कुमार यादव, सहित महिला पुरुष कांस्टेबल मौजूद रहे। निरीक्षण में सब कुछ ठीक ठाक मिलने पर मातहतों ने राहत की साँस ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें