यूएई से अचानक लौट आए सुरेश रैना , इस बार IPL नहीं खेलेगा CSK का स्टार !

नई दिल्ली :  कोरोना काल में बड़ी मुश्किलों के बाद IPL की तारीखों का ऐलान हुआ। 19 सितंबर से इसका आयोजन UAE में हो रहा है लेकिन इस बीच IPL में चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना भारत लौट आए हैं। इसके पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

‘CSK के लिए बड़ा झटका’
दिग्‍गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा है कि रैना का लौटना चेन्‍नई के लिए बड़ा झटका है। उन्‍होंने एक ट्वीट में कहा, “सुरेश रैना के लिए दिल दुखता है। मैं नहीं जानता कि उन्‍हें किस वजह से लौटना पड़ा लेकिन हाल ही में उनसे बात करने की वजह से मैं जानता हूं कि वह कितने मन से अच्‍छा (परफॉर्म) करना चाहते थे। यह चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए बड़ा झटका है। उनके पास रिकवर करने के लिए रिसोर्सेज हैं लेकिन रैना और CSK एक-दूसरे से गुथे हुए हैं।”

कैम्‍प के बाद 21 अगस्‍त को यूएई गए थे रैना
सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के बाकी साथी 21 अगस्‍त को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना हुए थे। तब CSK ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर धोनी, रैना, गेंदबाजी सलाहकार लक्ष्मीपति बालाजी और रवींद्र जडेजा की एक फोटो शेयर की है। सुपर किंग्स ने 15 से 20 अगस्त तक चेन्नई में अपना कैम्प लगाया था। सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह निजी कारणों से टीम के साथ दुबई रवाना नहीं हो सके। धोनी और रैना ने 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। आईपीएल का 13वां सीजन कोविड-19 के कारण इस साल यूएई में 13 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें