स्वामी विवेकानन्द ने विश्व में भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक ज्ञान का लोहा मनवाया: देवी प्रसाद चौधरी


० सपाजनो ने विवेकानन्द की जयंती मनाते हुए ’’युवा घेरा कार्यक्रम’’ आयोजित की
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  एवं प्रदेश नरेश उत्तम पटेल जी के निर्देश के क्रम में मंगलवार को पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी के नेतृत्व में युवा प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्र्यार्पण कर जयंती मनाते हुए ’’युवा घेरा कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहाकि युवा प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानन्द ने विश्व में भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक ज्ञान का लोहा मनवाया तथा युवा घेरा कार्यक्रम में चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियो के चलते युवाओं के घटते हुए रोजगार की मार युवाओं पर पड़ी है तथा जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है। शिक्षा को मंहगा कर आमजन मानस के पहुॅच से दूर कर दिया है, जिससे लोगो को अपने बच्चों को पढ़ाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। 


पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ऐसे संत थे जिन्होने अध्यात्म को सामाजिक सरोकारों से जोड़ा था, उनके राष्ट्रवाद में गरीबों, वंचितों के प्रति त्याग सेवा व समर्पण की प्राथमिकता थी। साथ ही कहा कि सरकार ने छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाकर छात्रों के साथ छल कर रही है। तथा पुनः छात्रसंघ चुनाव की बहाली की जाय। पूर्व राज्यमंत्री मुन्नी यादव ने स्वामी विवेकानन्द जी को माल्र्यापण कर कहा कि विश्व में भारतीय ज्ञान संस्कृति एवं गौरव का बोध कराया। तथा युवाओं को उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा आनलाइन शिक्षा की पढ़ाई को मंहगा किया है। जिसके चलते कमजोर परिवार के बच्चे शिक्षा से दूर होते जा रहे है। सरकार गरीब परिवर व उनके बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। 


पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहाकि स्वामी विवेकानन्द साम्प्रदायिकता, कट्टरता और उनके वंशजों के धार्मिक दृढ़ से इस धरती से जकड़ रखा है उन्होने दुनिया को सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ सिखाया था तथा युवाओ पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में राजनीतिक हस्तक्षेप कर छात्रसंघ का चुनाव रोकना ये सरकार की युवाओ के प्रति उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है।         

 इस मौके पर रामगोपाल बिन्द, संजय यादव, श्याम मोहन यादव, सुनील पाण्डेय, सलीम बादशाह, बब्बूलाल यादव, राकेश यादव, श्यामसुन्दर सोनकर, अंकित दूबे, रमेश गोड़, दुर्गा सिंह, रामजी यादव, रमेश ओझा, दीपक दूबे, नागेन्द्र तिवारी, सिद्वान्त यादव, उपेन्द्र तिवारी, संतोष यादव, घनश्याम साहू, सुशील पाण्डेय, दीपक यादव, अमरेश यादव, शशांक यादव, अशोक कुमार, मनीष  यादव, जयप्रकाश बिन्द, कोमल, विष्णुचरण यादव, रामनरेश यादव, शिवकुमार यादव, रोशन यादव, नागेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें