मोहाली में स्कूल के बाहर टीचर की गोली मारकर हत्या, पूर्व प‍ति ने की वारदात

चंडीगढ़-लुधियाना मार्ग पर खरड़ के निकट गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति ने निजी स्कूल की अध्यापिका की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय महिला पार्किंग में स्कूटी खड़ी करके स्कूल के अंदर प्रवेश करने की तैयारी में थी। घटना के समय अध्यापिका की बेटी तथा उसके साथ एक अन्य महिला अध्यापिका भी पार्किंग में ही स्कूटी खड़ी कर रही थी। पुलिस इस मामले को निजी रंजिश तथा सुपारी कीलिंग से जोड़ रही है।

घटना के बाद स्कूल बंद कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधकों ने पूरी घटना से पल्ला झाड़ लिया है। हमलावर की भागते समय की तस्वीरें स्कूल की बांउडरी वाल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक हुई जांच में पुलिस को सुराग मिला है कि महिला की हत्या में उसके पूर्व पति का हाथ है।

मोहाली जिला के गांव रामगढ़ निवासी महिला अध्यापिका सरबजीत कौर खरड़ के निकट द नॉलेज बस स्कूल में कार्यरत थी। यह स्कूल बेहद भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित है। मुख्य मार्ग से सटा होने तथा स्कूल के सामने ही मंदिर होने के कारण यहां सुबह से ही आवागमन शुरू हो जाता है। सरबजीत कौर रोजाना की भांति गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे स्कूटी पर सवार होकर अपनी बेटी के साथ स्कूल पहुंची थी।

सरबजीत कौर स्कूटी खड़ी करके जैसी ही स्कूल जाने लगी तो एक नकाबपोश ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह मौके पर ढेर हो गई। स्कूल प्रबंधकों तथा आसपास के लोगों की मदद से उसे मोहाली के मैक्स अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मोहाली के एसएसपी कुलदीप चाहल तथा अन्य आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शक की सूई पूर्व पति पर घूमी: मोहाली पुलिस ने इस मामले में की गई जांच में पता संदेह की सुई मृतका के पूर्व पति की तरफ घूम रही है। मृतका कुछ समय पहले तक फ्रांस में अपने पति के साथ रहती थी। हाल ही में पति के साथ तलाक के बाद ही वह यहां आई थी। तलाक के बावजूद उसका पति उसका पीछा कर रहा था। पुलिस को आशंका है कि पूर्व पति ने ही सुपारी देकर या खुद शामिल होकर इस घटना को अंजाम दिया है। मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल के अनुसार घटना की जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। कई पहलुओं को आधार बनाकर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें