क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ Tecno Camon 15 और 15 Pro लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

हॉन्ग-कॉन्ग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno (टेक्नो) ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इनमें Camon 15 (कैमन-15) और Camon 15 Pro (कैमन-15 प्रो) शामिल है। दोनों ही हैंडसेट फोटोग्राफी के शौ​कीनों के लिए खास हैं। वहीं इनमें से Camon 15 Pro में पॉपअप कैमरा दिया गया है, जो कि सेल्फी लवर्स को बेहतरीन अनुभव देगा। इस फोन में अल्ट्रा नाइट मोड दिया गया है।

Tecno Camon 15 फोन शोएल गोल्ड, फेसिलेटिंग पर्पल और डार्क जेड कलर ऑप्शन में आता है। वहीं Camon 15 Pro आइस जेडाइट और ओपल व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स…

कीमत और ऑफर
बात करें कीमत की तो Tecno Camon 15 की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं Tecno Camon 15 Pro की कीमत 14,999 रखी गई है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी इन फोन की खरीदी पर वायरलेस स्पीकर फ्री दे रही है, इसकी कीमत 3,499 रुपए है। दोनों फोन 25 फरवरी से पूरे देश में 35,000 से अधिक अधिकृत रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Camon 15 और Camon 15 Pro की स्पेसिफिकेशन
दोनों स्मार्टफोन में 6.55 इंच की फुल-एचडी डॉट डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080 x 2340 पिक्सल का रेज्येलेशन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.2 प्रतिशत है।

फोटोग्राफी के लिए 
कैमरे की बात करें तो दोनों फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 48 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और चौथा QVGA सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Camon 15 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि Camon 15 Pro में 32 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित अल्ट्रा नाइट मोड दिया गया है।

रैम/ रोम
Camon 15 में जहां 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है, वहीं Camon 15 Pro में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज की 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन Android 10 पर रन करता है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 SoC  प्रोसेसद दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह दिनभर बैकअप देगी। वहीं सुरक्षा के लिहाज से फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें