बिगुल फूंका ही नही, लेकिन प्रधानी चुनाव को लेकर गरमाया गांव का माहौल


गोरखपुर। शासन एवं चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव की तिथि को लेकर कोई घोषणा भले ही ना की हो, लेकिन गांवों में पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गरमाने लगा है। गांव की प्रधानी को लेकर पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे तंच कस रहे तो उनके समर्थक भी सोशल मीडिया से लेकर गांव के चट्टी-चौराहे पर विपक्षी प्रत्याशी पर तीखे हमले करने से नही चूक रहे। गांवों में चल रही यह जुबानी जंग कई जगह गांव के माहौल को गरमा दे रही तो कई जगह बवाल का सबब बन रही। 


बता दें कि पंचायत चुनाव का वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने की तरफ है। और अभी पंचायती चुनाव की तारीख की घोषणा भी नहीं हुई, लेकिन प्रधानी चुनाव को लेकर के गांव में गहमागहमी व बवाल शुरू हो गया है। ऐसा ही एक मामला कौड़ीराम ब्लाॅक क्षेत्र के कुसमौल गांव में सामने आया। जब कुसमौल गांव में प्रधानी चुनाव को लेकर किए गए फेसबुक पोस्ट के बाद दो समुदायों के बीच बवाल शुरू हो गया। पीड़ित पक्ष के कई दर्जन युवा थाने पर पहुंच हंगामा करने लगे। जिसकी खबर मिलते ही थाने की पुलिस एलर्ट हो गई तो क्षेत्राधिकारी नितेश सिंह ने मौके पर पहुंच हालात को संभाला। कुसमौल निवासी सोनू कुमार ने मुकामी पुलिस को तहरीर देकर गांव के वर्तमान प्रधान पर उसके पूरे टोले को फूंक देने के साथ उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

कुसमौल निवासी सोनू का कहना है कि उसने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था,  जिस पोस्ट पर गांव के वर्तमान प्रधान ने भद्दा कमेंट किया और उसके बाद उसे फोन करके जान से मारने और उसके पूरे टोले को फूंक देने की धमकी देने लगे । सोनू का कहना है कि उसने रात में ही 112 नंबर डायल किया पर पुलिस नहीं आई । सुबह होते ही भारी भीड़ लेकर सोनू के पक्ष वाले थाने पर पहुंच गए व  अपने सुरक्षा की गुहार लगाने लगे  ।  फिलहाल बेलीपार पुलिस ने तहरी ले  ली है और मामले की जांच कर रही है । इस संबंध में थाना प्रभारी आनंद प्रकाश ने बताया कि तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें