खेत में दिखा विशालकाय अजगर किसान की हुई हालत ख़राब

धान के खेत की रखवाली करने गये किसान अजगर देख खेत से भागे।

वन विभाग को दी सूचना। अजगर खेत में छुपा

मिहींपुरवा/बहराइच l  बहराइच वन्य वन्यजीव प्रभाग के चकिया रेंज अंर्तगत कंजड़वा गांव में खेतो की रखवाली करने जा रहे किसानो को धान के खेत में विशालकाय अजगर दिख जाने से सभी के होश उड़ गये।थाना मोतीपुर अंर्तगत कंजड़वा निवासी छोटू शाह पुत्र घूरे के कई बीघे खेत मे धान की फसल लगी हुई है रविवार को छोटू अपने कई किसान साथियों के साथ धान की रखवाली करने खेत गये थे जैसे ही सभी किसान धान के खेत में पहुंचे वहा एक विशालकाय अजगर देख सभी के होश उड़ गये। किसानो ने शोर मचा कर अन्य ग्रामीणो को भी मौके पर एकत्र कर लिया। विशालकाय अजगर काफी देर तक उसी जगह मौजूद रहा किंतु ग्रामीणो के शोर मचाने पर अजगर धान के खेत के काफी अंदर चला गया।


कंजड़वा प्रधान असगर खां, इमाम वारिस अली,अतहर खान उर्फ गुड्डू, मोहम्मद ज़हीर समेत कई ग्रामीणो ने बताया कि वन विभाग चकिया को धान के खेत में अजगर के मौजूद रहने की सूचना  दे दी गयी है  ग्रामीणों का कहना है कि विशालकाय अजगर गांव के समीप कई दिनों से डेरा जमाए हैं अजगर अबतक गांव की कई मुर्गी व बतख को अपना निवाला बना चुका है अजगर अभी भी धान के खेत में हैं इस समय धान कटाई का सीज़न है अजगर के खेत में मौजूद होने के कारण हम लोग खेत के अंदर जाने से डर रहे हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें