काफिला गुजर गया नही दिखा कूड़े का ढ़ेर !

सी एम साहब कांश जमीनी हकीकत की भी करवा लेते पड़ताल ?

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। मुख्यमंत्री जी साहबो का पूर्व निर्धारित नही औचक्क निरीक्षण करवा कर भी आवाम को क्या सरकारी सुविधाए मोहैया हो रही है खंगाल कर एक बार दिखवा दो योजनाओ की जमीनी हकीकत उजागर हो जावेगी पर ऐसा हो ही नही पा रहा है । गुरुवार को जनपद दौरे पर आए नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार को जरवल की सीमा पर हाइवे के किनारे डंप किया जा रहा सूखा व गीला कचरा भी नही दिखाई दिया जब कि पीएम की अति महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन की योजना को इस निकाय मे अमली जामा ही समुचित तरीके से अभी भी नही पहनाया गया है नगर का कूड़ा सड़को पर ही नही कस्बे की गली कूंचों मे स्वच्छ भारत मिशन की गैरजिम्मेदारी की तस्वीर देखने को मिल रही है

जो सार्वजनिक शौचालय बने उसकी भी जाँच सभासदों का एक बड़ा कुनबा करवा रहा है नगर के सरकारी स्कूलों में सफाई के लिए निकाय क्लीन चिट दे कर गुलदस्ता भेट कर रहा है जबकि हकीकत ठीक इसके विपरीत है।कई महीनों पहले नगर के कूड़ा प्रबंधन के लिए निविदा तो निकली वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है एम आर एफ सेंटर की फाइल अधिकारियों के यहाँ धूल फांक रही है

कांश एक नजर नगर पंचायत जरवल मे नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार व जिले के अधिकारी इनायत कर लेते तो नगर की जमीनी हकीकत का भी पता चल जाता पर एसा हो ही नही पाया उन्हे वही देखाया गया जो पहले से सब कुछ थी ठाक था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें