सीएम योगी से मिल कर पूर्व मंत्री ने चिल्लूपार की समस्याओं से कराया अवगत


– सडकों की मरम्मत व बाढ बचाव कार्य होंगे तेजः राजेश त्रिपाठी

गोरखपुर। पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सडकों की मरम्मत व बाढ बचाव सहित अन्य समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने कार्य तेज होने का आश्वान दिया। 


    पूर्व मंत्री ने क्षेत्र के डेहरीभार में 240 केवी विद्युत पाराषण केन्द्र आरम्भ करने, राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज का नाम शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल के नाम करने और मुक्तिपथ सहित तपश्वी कुटी, खुटभार, डेरवा, खड़ेसरी में बोल्डर पीचिंग, पार्कोपाईन सिस्टम लगाने, चिल्लूपार को नया आईटीआई और बड़हलगंज-गोला को नया बस स्टैंड देने, उरुवा – दशवथपुर को डबल लेन करने सहित कई अन्य नयी सड़कों के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही पत्रक सौंप कर पटना-उरुवा रामजानकी मार्ग गोला- गोपालपुर, देईडीहा, उरुवा बाजार, कुंई बाजार तक मरम्मत कराने की मांग की। इसके अलावा चीनी मिल मार्ग, उरुवा-माल्हनपार मार्ग, गोपालपुर- बारानगर मार्ग सहित बांगर और कछार की 149 सड़कों की लिस्ट सौंप कर पुनर्निर्माण कराने का अनुरोध किया।

पूर्व मंत्री ने मुक्तिपथ पर कोरोनाग्रस्त शवों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बायोमास शवदाह और विद्युत शवदाह गृह लगवाने की भी अपील की। साथ ही नरहरपुर किले के शहीदी खण्डहर पर स्मारक बनवाने, खड़ेसरी-डेरवा तटबंध को मजबूत बनाने, बड़हलगंज में फायर स्टेशन बनाने, बड़हलगंज को नगर पालिका बनाने, उरुवा को टाऊन एरिया बनवाने, खखाइजखोर और रतनपुर सब स्टेशन पूरा कराने, राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज के डाक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती कर लोकार्पण करने, मुक्तिपथ शहीद स्मारक का सुन्दरीकरण कराने, लेटाघाट से मुक्तिपथ तक चैड़ा घाट और सीढ़ियां बनवाने के अलावा गोरखपुर-वाराणसी हाइवे की दुर्दशा पर बात की।

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर-वाराणसी हाइवे तथा रामजानकी मार्ग हाइवे के बावत केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात करने तथा पत्रक में उल्लिखित समस्याओं के शीघ्र निदान का आश्वासन दिया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें