पीएम के सौभाग्य योजना का जमीनी सच

एक माह मे तीन बार फूंक चुका है ट्रांफार्मर दुर्भाग्य से लो वोल्टेज की बनी रहती समस्या
आजिज उपभोग्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा काटा !
कुतुब अंसारी / अशोक सोनी
 जरवल ( बहराइच ) एक महीने से गांव वालों को लाइट का इंतजार करते करते किसी तरह घरों में लाइट तो जोड़ दी गई लेकिन महीने भर के अंदर तीन ट्रांसफार्मर जल चुके हैं, जबकि कनेक्शन कुछ ही घरों में है फिर भी कोई ट्रांसफॉर्मर टिक नहीं पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि 16 केवी के लगे ट्रांसफार्मर गांव की लाइट का लोड नहीं उठा पा रहा है, अगर 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा दिया जाए तो  गांव में लाइट समस्या सही हो जाए ये हालात है
लखनऊ बहराइच मुख्य मार्ग पर बसा एक छोटा सा गांव कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत अचेहरा (कोठारा) जहाँ पर आए दिन ट्रांसफॉर्मर फुंक जाता है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश तो है ही बुद्धवार को गर्मी से परेशान ग्रामीणों ने गाँव के पास लगे ट्रांसफार्मर के पास विभागीय लोगो के खिलाफ जमकर हंगामा भी काटा पीड़ितों का कहना है कि इस तरीके से लाइट देने से क्या फायदा जो सिर्फ नाम की लाइट हो, सभी ग्रामीण इस गर्मी में काफी परेशान है कनेक्शन लेकर भी। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए सौभाग्य योजना के तहत फ्री कनेक्शन मिल तो गया है पर ठेकेदारों द्वारा मनमानी के चलते ट्रांसफार्मर सही समय से नहीं बदला जा रहा है।
जबकि सरकार का आदेश है कि 24 घंटे के अंदर जला हुआ ट्रांसफार्मर को बदलने का आदेश है लेकिन  विद्युत कर्मचारी भी अपनी ही मनमानी करने पर तुले है। जिससे प्रधान मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना को भी विभागीय लोग पलीता लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा की अगर विद्युत प्रशासन इसी तरीके से मनमानी करेगा तो जल्द ही पीड़ित ग्रामीण इसकी शिकायत जिला अधिकारी बहराइच के अलावा प्रदेश के मुखिया से मिल कर करेगे।प्रदर्शन के मौके पर कुंती देवी, कमला, जोगिंदर ,देवी प्रसाद , बालवीर, सत्रोहन ,राम फेरे, संतराम, बचाना ,सुनीता ,भरोसे, सांवली प्रसाद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें