दैनिक भास्कर की खबर का असर : गजोर गांव में मनमानी कर पेड़ कटवाने वाला लेखपाल निलंबित

  • पर्यावरण का दुश्मन बना लेखपाल पर बड़ी कार्रवाई
  • उप जिला अधिकारी ने कहा-नहीं चलेगी मनमानी

दीपक सिंह

आजमगढ़. आजमगढ़ मेहनगर तहसील अंतर्गत गजोर गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े मनमाने ढंग से बिना किसी की परवाह किए दबंगई से लेखपाल द्वारा पेड़ कटवाया जा रहा था लेखपाल की दबंगई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पेड़ काटते वक्त वीडियो भी बनाया जा रहा था लेकिन उसका कहना था कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ लेगा गांव वाले बेबस होकर 112 नंबर बुलवा कर पेड़ काटने वाले मजदूरों को फिलहाल थाने भिजवाया.

पूरी घटना को पूरी घटना को संज्ञान में लेते हुए दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया नतीजतन शाम की अगली सुबह होते ही उपजिलाधिकारी मेहनगर ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल सुरजीत यादव को निलंबित कर दिया बता दें कि मेहनगर तहसील के अंतर्गत गजोर गांव में दिनदहाड़े पेड़ कटवाने का वीडियो वायरल हो रहा था जिसे दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया फिर क्या जिला प्रशासन कि पूरे जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में जमकर किरकिरी होने लगी आनन-फानन में मेहनगर उप जिलाधिकारी ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आदेश पत्र तक जारी कर दिया निलंबित के बाद पूरे गांव वाशी जिला प्रशासन का धन्यवाद दे रहा है वही लेखपाल की हेकड़ी टूट गई

ग्राम वासियों की माने तो यह पाल पूर्व में भी कई ऐसे दबंगई वाले कार्य किए हैं जिसमें गांव वालों ने विरोध तो किया लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई की वजह नजरअंदाज कर दिया सूत्रों की माने तो आय प्रमाण पत्र से लेकर कई ऐसे कामों में यह सुविधा शुल्क वसूलने से बाज नहीं आता है जो भी हो लेकिन जिला प्रशासन ने लेखपाल पर कार्रवाई कर अपने मन से कुछ साबित कर दिया कि हम किसी भी तरह से मनमानी करने वाले लालफीताशाही को चलने नहीं देंगे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें