हेलमेट नहीं लगाए था युवक, बस ने पीछे से मारी टक्कर, मौत

हसनगंज उन्नाव। कोतवाली हसनगंज क्षेत्र में होली मिलकर घर वापस लौटते समय बाइक सवार युवक को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी जिससे घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक हेलमेट न लगाने की वजह से सर में गम्भीर चोट आने से युवक की मौत हो गई। हसनगंज कोतवाली की मोहान चौकी क्षेत्र में मोहान मलिहाबाद रोड ऊचगांव के पास सामने से आ रही प्राइवेट बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे नगर पंचायत मोहान के कटरा मोहल्ला निवासी राज किशोर सिंह 45 वर्ष की उपचार के दौरान दम तोड़ दी। मालूम हो कि सोमवार की रात 11 बजे कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के तलवा पिछवाड़ा से होली मिलाभेटी करके बाइक से घर वापस आ रहे थे। तभी मोहान मलिहाबाद रोड पर ऊँचद्वार चौराहे के पास रात 11 बजे प्राइवेट बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर घायल को एबुलेंस से सीएचसी हसनगंज लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक नगर पंचायत मोहान के कटरा मोहल्ले में अंकित नाम से मेडिकल स्टोर चलाते थे। मृतक हेलमेट नही लगाये हुए था। जिससे सर में गम्भीर चोट लगने से युवक की मौत हो गई।मृतक अपने पीछे एक लड़का व तीन लड़कियों का साथ छोड़ दिया है। बड़ा लड़का अंकित 24 वर्ष , निधि , लकी ,अंशिका हैं मृतक के बडे लड़के अंकित ने प्राइवेट बस मालिक के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। घर के मुखिया की मौत से परिजनों व मोहल्ले में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी एपी सिंह ने बताया कि अंकित की तहरीर के अनुसार बस मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें