युवती क्लब की अध्यक्ष ने कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए लोगो को बांटे मास्क

हसनगंज उन्नाव : युवती क्लब की अध्यक्ष ने मोहान नगर पंचायत में 200 मास्क बाटे मोहान में नगर पँचायत की ओर से कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए नगर वासियो को कोरोना से बचने के तरीके बताये गए जिसमे समय समय पर हाथ धुलते रहना मास्क लगाना व एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी रखना बताया गया

हसनगंज क्षेत्र के नगर पंचायत मोहान में अमेठी कालेज लखनऊ की संस्था युवती क्लब से आई मोना सिंह व अधिशासी अधिकारी रुक्मणी बिस्ट सहित नगर पंचायत अध्यक्ष हयात रसूल ने लोगो को जागरूप किया युवती क्लब की अध्यक्ष मोना सिंह ने 200 मास्क राहगीरो सहित कस्बे वासियो को बाटे युवती क्लब की अध्यक्ष मोना सिंह ने बताया कि लखनऊ महाविद्यालय में एक संस्था युवती क्लब नाम से चलाती हु कोरोना वायरस बचाव को लेकर कस्बे में माक्स जरूरत मंद लोगो को बाटे है क्लब जरूरत मंद लोगो के लिए समय समय पर अलग अलग कार्य के माध्यम से मद्दत की जाती है
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष हयात रसूल , अधिशासी अधिकारी रुकमणी बिस्ट , रामेश्वर यादव, मनीष शर्मा ,शिव कुमार सिंह,अभिषेक राय, सलोनी, आकाश सिंह,शिवम सिंह ,अभिनव सहित लोग मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें