मिहींपुरवा नयापुरवा के हल्की बरसात में तालाब बन जाती है गांव की सड़क

ज़ैद खान

मोतीपुर/बहराइच l वैश्विक महामारी कोरोना (covid-19) में जहां पूरे देश में साफ सफाई की बात की जाती है वहीं मिहींपुरवा कस्बे में नयापुरवा रोड पर जल निकासी एवं स्वच्छता की पोल खोल कर रख दी। हल्की सी बारिश में तालाब बन जाती है मिहींपुरवा के नयापुरवा मुख्य मार्ग पर पानी निकासी के कारण मार्ग पर लगभग 10 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित हो जाती है।


लाक डाउन के दौरान जहां सभी लोगों को घरों में रह कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सहयोग दे रहे है वहीं ग्राम पंचायतों की ओर से ना नाली निर्माण व जलनिकासी पर ध्यान न दिये जाने से लोगो को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं मोहल्ला वासी,जल्द ही समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया था लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश से मोहल्ले वासियों की मुसीबत बढ़ा रही है। गंदे नाले के पानी से गुजरने पर मजबूर हैं, कस्बेवासी और ग्रामवासी,जल‌ निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण सड़को पर काफी देर तक पानी भरा ही रहता है।इस ग्रामवासियों में काफी आक्रोश दिखाई देता है |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें