जामिया लाइब्रेरी में मारपीट का दूसरा वीडियो आया सामने, दंगाईयों’ ने खुद ही अपनी पहचान जाहिर कर दी

जामिया हिंसा (Jamia Violence) को लेकर आज वीडियो वॉर का दिन रहा. वामपंथी लिबरल गैंग ने एक वीडियो वायरल कर दिल्ली पुलिस को घेरने की कोशिश की लेकिन इस कोशिश में कई और वीडियो वायरल हो गए और खुद वामपंथी गैंग और जामिया के छात्र ही एक्सपोज हो गए. उन्होंने एक वीडियो वायरल किया जिसमे दिल्ली पुलिस लाइब्रेरी में घुस कर लाठियां बरसाती है. लेकिन उसके बाद जो दुसरे वीडियो सामने आये उसने लिबरल वामपंथी गैंग के प्रोपगैंडा को नूरी तरह से एक्सपोज कर दिया.

जो नया वीडियो वायरल हो रहा है उसमे कुछ छात्र जामिया की लाइब्रेरी में छुपने के लिए घुस आते हैं. उनके हाथों में पत्थर हैं. लाइब्रेरी में घुसने के बाद अन्दर से दरवाजा बंद कर देते हैं. दरवाजा कोई खोल ना सके इसलिए वो दरवाजे को टेबल खिसका का जाम कर देते हैं. इस नए वीडियो के बाद अब जामिया के छात्र सवालों के घेरे में हैं. अब सवाल ये उठ रहा है कि वामपंथी गैंग और जामिया छात्र अगर गलत नहीं हैं तो अधूरी और एडिटेड क्लिप क्यों वायरल कर रहे हैं.

https://twitter.com/dhaval241086/status/1229023372262113280

इस नए वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है और साथ ही वामपंथी गैंग के प्रोपगैंडा को एक्सपोज कर के रख दिया है. आपको बता दें कि CAA के खिलाफ 15 दिसंबर को जामिया में जमकर हिंसा हुई थी. बसों में आग लगाई गई थी, जमकर पत्थरबाजी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने जामिया कैम्पस में घुसकर लाठीचार्ज किया था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें