जल्द भारत आ रहा दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन, सिर्फ 15 मिनट में मोबाइल की होगी बैटरी फुल

नई दिल्ली
भारत में धांसू फीचर्स के साथ iQOO की ओर से पावरफुल स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं और कंपनी जल्द ही नया डिवाइस लॉन्च कर सकती है। वीवो के सबबैंड iQOO की ओर से नया फोन टीज किया जा रहा है और कंपनी 17 अगस्त को चीन में iQOO 5 ला सकती है। यही डिवाइस भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा और यही वजह है कि इसे इंडिया में भी टीज किया जा रहा है। हालांकि, अब तक किसी पोस्ट में फोन का नाम मेंशन नहीं किया गया है।

iQOO इंडिया ने ट्विटर पर किसी नए डिवाइसेज के लॉन्च से जुड़े कई टीजर पोस्ट किए हैं। इन टीजर्स में आने वाले फोन की परफॉर्मेंस कैपेसिटी का जिक्र है, जो किसी पावरफुल प्रोसेसर वाले फोन की तरफ इशारा करता है। दोनों ही टीजर्स में नए फोन का नाम नहीं बताया गया लेकिन माना जा रहा है, यह iQOO 5 होगा। कंपनी पहले ही इस फोन का चीन में लॉन्च कन्फर्म कर चुकी है। यह पावरफुल फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।

5 मिनट में 50% बैटरी चार्ज
नई फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी इसे दुनिया के सबसे तेज चार्ज होने वाले फोन का तमगा दे सकती है। कंपनी की ओर से हिंट दिए गए हैं कि नया डिवाइस केवल 15 मिनट में 0 से 100 परसेंट चार्ज हो जाएगा। कंपनी ने जुलाई में 120W फास्ट चार्जिंग टेक से पर्दा उठाया था और पहली बार इसका सपॉर्ट iQOO 5 को दिया जाएगा। 4000mAh की बैटरी को यह टेक केवल 5 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर सकती है और फोन चार्ज होने में केवल 15 मिनट का वक्त लेगा।

मिलेगा फ्लैगशिप प्रोसेसर
हाल ही में सामने आए टीजर्स की मानें तो iQOO 5 BMW Edition भी इसके साथ ही उतारा जा सकता है। JD.com की प्रमोशनल लिस्टिंग में कहा गया है कि इस फोन में कंपनी क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दे सकती है। इसके अलावा बाकी डीटेल्स और स्पेसिफिकेशंस अब तक सामने नहीं आए हैं। भारत में इस फोन को प्रीमियम डिवाइस सेगमेंट में उतारा जाएगा, ऐसा माना जा रहा है और कई इनोवेटिक टेक्नॉलजी भी इस फोन का हिस्सा बन सकती हैं।
वीवो iQOO स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंसOcta core
स्टोरेज128 GB
कैमरा12MP + 13MP + 2MP
बैटरी4000 mAh
डिस्प्ले6.41″ (16.28 cm)
रैम6 GB

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें