खाद्यान्न वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं

शकील अन्सारी/क़ुतुब अन्सारी
नानपारा/बहराइच l वैश्विक महामारी  क्रोना  को लेकर  देश में किए गए  लॉक डाउन  के दौरान   प्रधानमंत्री द्वारा  गरीबों को  फ्री राशन देने  की घोषणा की गई  जानकारी मिलते ही  गरीब कार्ड धारकों में के चेहरों पर  मुस्कान आ गई और इसी क्रम में 1 अप्रैल से अंतोदय योजना में गरीबों को फ्री राशन वितरण का कार्य शुरू हो गया है नानपारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कोटेदारों ने अंतोदय कार्ड धारकों मनरेगा जॉब कार्ड धारकों एवं श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिकों को फ्री में खाद्यान्न देने का कार्य किया गयi इस दौरान नानपारा देहात के  कोटेदार महेश कुमार के कोटे पर काफी लोग जमा थे  सोशल डिस्टेंस का पालन पूरी तरह नहीं दिखा  महेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अंतोदय कार्ड धारकों को 20 केजी गेहूं 15 केजी चावल दिया है इसके अतिरिक्त मनरेगा जॉब कार्ड धारक एवं पंजीकृत श्रमिकों को प्रति यूनिट के हिसाब से 3 केजी गेहूं एक केजी चावल दिया गया l
नानपारा देहात के ही दूसरे कोटेदार वसी इब्राहिम ने भी अंतोदय कार्ड धारको को 20 केजी गेहूं 15 केजी चावल तथा प्रति यूनिट के हिसाब से मनरेगा जॉब कार्ड धारकों श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिकों को सुपरवाइजर की उपस्थित में दिया है l मेहरबान नगर के कोटेदार मुजीब अहमद ने बताया कि शासन के आदेशानुसार अंतोदय कार्ड धारकों जॉब कार्ड धारकों एवं श्रम विभाग के लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है इस मौके पर सुपरवाइजर केवलराम भी मौजूद थे  l
ग्राम भट्ट एटा में भी  वितरण किया गया पुरानी बाजार के इशाक अहमद की कोटे पर मौजूद कृषि विभाग के सहायक एवं वितरण सुपरवाइजर अनिल कुमार ने बताया कि नियमानुसार वितरण किया गया है इसी तरह ग्राम माघी  में भी  वितरण किया गया ग्राम बहादुर पुरवा में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं किया गया वितरण व्यवस्था उप जिलाधिकारी नानपारा ने भी देखी और मटेरा बाजार के कोटेदार के यहां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था जिसको लेकर एसडीएम ने कोटेदार को सचेत किया और चेतावनी दी की सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया तो कोटे को निरस्त कर दिया जाएगा l नानपारा में बेलदारी टोला मोहल्ले में स्थित आमोद के कोटे पर लॉक डाउन का पालन नहीं किया गया लोग भीड़ लगाकर खड़े थे लोगों ने इस पर नाराजगी जताई मालूम हो कि एक नहीं अनेकों लेना रहे हैं जिनके यहां हाथ धोने के लिए साबुन पानी और तोलिया नहीं मिला बिना हाथ धुलाई ही  अंगूठा लगवाते देखा गया पूर्ति निरीक्षक बलहा  साहब लाल यादव कहीं दिखाई नहीं दिए l
सामान्य उठता है क्या बहुत से कोटेदारों के पास सैनिटाइजर या साबुन नहीं है हाथ धुलाई नहीं हो रही  है ऐसे में क्रोना एक दूसरे व्यक्ति को हो सकता है आखिर का जिम्मेदार कौन l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें