1 जून से बदल रहे हैं ये नियम, जानिए आप पर क्या होगा असर

31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्‍त हो रहा है । पूरे दो महीने से ज्‍यादा के इस लॉकडाउन के बाद क्‍या पांचवें फेस की भी तैयारी है, इस बारे में सरकारें आपस में बात कर रही हैं । लेकिन कुछ नियम जो बदलने जा रहे हैं वो हम आपको बता दें । 1 जून से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कुछ चीजें बदलने वाली हैं । इसमें रेलवे से लेकर  बस और हवाई यातायात, राशन से लेकर रोजमर्रा की कई चीजों की कीमतों और नियमों में बदलाव होने वाला है ।

200 ट्रेनें चलनी होंगी शुरू
कोरोना वायरस के चलते रेल यात्रा पूरी तरह से ठप्‍प हो गई थी । जिसमें लॉकडाउन 4 के दौरान ढील दी गई और प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए कुछ छूट के साथ इन्‍हें खोल दिया गया । लेकिन  एक जून से भारतीय रेलवे 200 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने जा रही है । ये 200 ट्रेनें नॉन एसी होंगी । रेल मंत्री पीयूष गोयल  ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है । रेल मंत्री के अनुसार एक जून से रेलवे अपने टाइम टेबल के हिसाब से हर दिन 200 नॉन एसी ट्रेनें चलाने जा रहा है । ट्रेनों की बुकिंग भी जल्द शुरू होगी ।

ये नई योजनाएं होंगी शुरू
केंद्र सरकार 1 जून से अपनी महत्वकांक्षी योजना ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ लागू करने जा रही है । ये 20 राज्‍यों में लागू की जाएगी । इसके तहत इन 20 राज्यों में राशन कार्डधारक देश के किसी भी प्रदेश के सरकारी राशन केंद्र से राशन की खरीदारी कर सकेंगे । इस योजना के लागू होने के बाद गरीब वर्ग के लोगों को दूसरे प्रदेशों में जाने पर राशन के लिए परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं होगी । सरकारी राशन की दुकानों पर सभी कार्डधारकों को राशन मिल सकेगा । बेहद कम कीमत में जरूरी अनाज मुहैया कराया जाता है ।

उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें शुरू होंगी
उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो ये आपके लिए गुड न्‍यूज है । उत्‍तर प्रदेश रोडवेज प्रबंधन ने 1 जून से बसें चलाने की योजना बनाई है । बसों  को हर हाल में 30 मई तक फिट करने के निर्देश जारी हो चुके हैं । बस में कोरोना संक्रमण फैलाव से बचने के लिए हर नियम का पालन किया जाएगा ।

गोएयर फ्लाइट्स होंगी शुरू
गो एयर कंपनी की फ्लाइट्स एक जून से शुरू हो जाएंगी । सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को ट्विटर पर बताया कि 25 मई से देशभर में घरेलू पैसेंजर उडानें शुरू हो जाएंगी ।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं
उम्‍मीद जताई जा रही हैं कि एक जून से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाइ र्जा सकती हैं । कई राज्यों में पब्लिक और प्राईवेट ट्रांसपोर्ट शुरू कर दिए गए हैं, जिसके चलते फ्यूल की मांग में इजाफा हुआ है । अप्रैल में पूर्ण लॉकडाउन के रण फ्यूल की मांग में रेकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई । इसी वजह से राज्‍यों को जबरदस्‍त घाटा हुआ था । अब VAT बढ़ाकर इसकी भरपाई होगी । लगभग सभी राज्‍यों में पेट्रोल – डीजल की कीमतों में इजाफे की संभावना है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें