कोरोना से बचने के लिए सोने और हीरों से तैयार किया गया ये कीमती मास्क, जानिए क्या है दाम

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। इस महामारी के दौर में मास्क (Mask) हमारे जीवन का अहम हिस्सा बनता जा रहा है। मास्क (Mask) की साफ- सफाई भी बहुत जरूरी है। हमें कोरोना से बचने के लिए घर से बाहर जाते ही हर समय मास्क पहनकर रखने से हम खुद के साथ दूसरे लोगों को भी कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण से बचा सकते हैं।

एेसे में मास्क फैशन बनता जा रहा है। लोग मास्क को फैशन (Fashion) बनाकर सुरक्षा के साथ बाहर निकल रहे हैं। बाजार में डिजाइनर मास्क का क्रेज है। इसी क्रम में इजरायली जूलरी कंपनी (Israeli Jewelery Company) ने एक एेसा मास्क तैयार किया है जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

जानिए, कितनी होगी कीमत

ये दुनिया का सबसे महंगा मास्क में एक है। इसकी कीमत हजारों-लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। जी हां इस मास्क की कीमत पूरे 11 करोड़ रुपये है। डिजाइनर (Designer) के मुताबिक दुनिया का सबसे महंगा कोरोना वायरस मास्क (Coronavirus Mask) होगा। यह मास्क सोने, हीरे से बना हुआ जिसकी कीमत 1.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 11 करोड़ रुपये है।

सोने व हीरो से बना है मास्क

डिजाइनर आइजैक लेवी (Isaac Levy) ने कहा कि 18 कैरेट सफेद सोने के मास्क को 3,600 सफेद और काले हीरे से सजाया जाएगा और खरीदार के अनुरोध पर टॉप रेटेड एन 99 फिल्टर से सुसज्जित किया जाएगा। यवेल कंपनी के मालिक लेवी (Isaac Levy) ने कहा कि खरीदार की दो अन्य मांगें थीं। पहली ये कि यह साल के अंत तक पूरा हो जाए और दूसरी कि यह दुनिया का सबसे महंगा मास्क बने। उन्होंने कहा कि दूसरी शर्त को, “पूरा करना सबसे आसान था।”

चीनी व्यापारी है खरीदार

हालांकि उन्होंने खरीदार की पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि वह अमेरिका में रहने वाला एक चीनी व्यापारी है। यरुशलम के पास अपने कारखाने में एक साक्षात्कार में, लेवी ने हीरे में ढके हुए मास्क के कई टुकड़े दिखाए।

लेवी ने कहा, “पैसे से शायद सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता लेकिन पैसे से ये बहुत महंगा कोरोना वायरस मास्क को खरीदा जा सकता है। इसे वो व्यक्ति पहनना चाहता है और घूमना चाहता है तो इससे वो खुश हो जाएगा।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें