Moto के इस धाकड़ स्मार्टफ़ोन में है 5000mAh बैटरी, जानें कीमत व सारी खूबियां

नई दिल्ली
Motorola ने शुक्रवार को ब्राज़ील में Moto G9 Plus स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। अब कई दिनों से लगातार लीक में जानकारी सामने आने के बाद Moto E7 Plus को भी लॉन्च कर दिया गया है। मोटो ई7 प्लस को भी ब्राज़ील में पेश किया गया है और अभी इंटरनैशल मार्केट में फोन को उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Moto E7 Plus: स्पेसिफिकेशन्स
मोटो के इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। हैंडसेट में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो मोटो ई7 प्लस में ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

मोटो के फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो मोटो ई7 प्लस ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है।

Moto G9 Plus स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 665
डिस्प्ले6.5 inches (16.51 cm)
स्टोरेज128 GB
कैमरा48 MP + 16 MP + 5 MP + 2 MP
बैटरी4700 mAh
price_in_india19990
रैम4 GB, 4 GB

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें