श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर इस बार भी शंका, ज्योतिषाचार्यों ने 23 की रात को माना उत्तम मुहुर्त

 

Image result for श्री कृष्ण राशिफल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर इस वर्ष भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। श्रद्धालुओं में 23 और 24 अगस्त दोनों दिन जन्माष्टमी के पर्व को लेकर शंका है। हालांकि अधिकतर ज्योतिषाचार्य 23 अगस्त की रात को ही रोहिणी नक्षत्र में जन्माष्टमी पर्व का उत्तम मुहुर्त बता रह हैं।

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन यानी जन्माष्टमी का पर्व हर साल भाद्र महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र के संयोग में मनाया जाता है। वैसे इस तिथि को लेकर अक्सर हर वर्ष असमंजस की स्थिति रहती है। इसके अलावा अलग-अलग मान्यताओं के चलते स्मार्त यानी वैष्णव और शैव सम्प्रदाय के लोग अलग-अलग दिन जन्माष्टमी मनाते रहे हैं।

Image result for श्री कृष्णा जन्मस्तामी

इस वर्ष भी इस पर्व को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लोग 23 और 24 अगस्त को लेकर उलझन में हैं। हालांकि, प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य कृष्ण शंकर मिश्र का कहना है कि 23 अगस्त की रात अष्टमी तिथि के साथ रोहिणी नक्षत्र का संयोग बन रहा है। इसलिए 23 अगस्त को ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाना उत्तम रहेगा।

आचार्य मिश्र कहते हैं कि 24 अगस्त को मध्यरात्रि में रोहिणी नक्षत्र तो मिलेगा, लेकिन अष्टमी तिथि नहीं रहेगी। ऐसे में 24 अगस्त को जन्माष्टमी मनाने का उत्तम मुहुर्त नहीं बन रहा है।

वृंदावन के आचार्य पण्डित रसिक विहारी शास्त्री भी 23 अगस्त की रात में ही जन्माष्टमी के लिए उत्तम मुहुर्त बता रहे हैं। उनका कहना है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस लिहाज से यह दोनों संयोग 23 अगस्त को बन रहे हैं। ऐसे में 23 अगस्त को जन्माष्टमी मनाना शुभ होगा।

इन सबके बीच कृष्ण नगरी मथुरा समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न नगरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर झांकियों की सजावट एवं अन्य तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुंकि जन्माष्टमी का पर्व पुलिस लाइन्स, थानों और जेलों में भी बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। ऐसे में वहां भी तैयारियां अंतिम दौर में हैं।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में आयोजित होने वाला कार्यक्रम तो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जन्माष्टमी के अवसर पर इस साल दो दिन मथुरा में रहने वाले हैं। शुक्रवार शाम को लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित हो रहे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री योगी शामिल होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें