नकब लगाकर हजारों का सामान व नकदी चोरी..

बाजारशुकुल। थाना क्षेत्र के फुंदनपुर बाजार में शुक्रवार की रात चोरों ने एक मोबाइल की दुकान में पीछे से नकब लगा 10 हजार की नकदी व हजारों रुपये के सामान चुरा लिया। गड़रिया डीह निवासी अरबिंद फुंदनपुर में बैंक शाखा के बगल मोबाइल मरम्मत, मेमोरी, मोबाइल बिक्रय का काम करता है। रोज की तरह शुक्रवार को भी वह करीब 4.30 बजे दुकान बंद करके घर चला गया। शनिवार को 10 बजे जब वह दुकान पर पहुंच तो सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए।उसे आशंका हुई और देखा कि पीछे उसकी दीवार में लगी खड़की के नीचे नकब लगी हुई है। उसने घटना के बारे में 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित को थाने बुलाकर रिपोर्ट लिखवाने की बात कहकर वह लौट आयी। पीड़ित ने थाने आकर तहरीर दी और मुकदमा लिखे जाने की मांग की है। चोरों ने यहां जिस मोबाइल की दुकान में नकबजनी की उसी के बगल ग्रामीण बैंक संचालित है जहां प्रत्येक रात्रि पुलिस गश्त करती है। पुलिस बगल में ही गश्त करती रही और चोर दुकान में हाथ साफ करते रहे। पीड़ित की मानें तो दुकान में रखा उसका 10 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल जो रिपेयर के लिए आये थे चुरा ले गए।इतना ही नही पीड़ित का एक नया एण्डराइड फोन, एक डी पी ओ व अन्य कई सामान भी ले गए। इस सम्बंध में पुलिस से जानकारी की गई तो बताया कि घटना की जानकारी नही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें