गुंडों से त्रस्त व्यापारियों ने डीएम से लगाई गुहार, तीन गिरफ्तार


सीतापुर। राजस्व की मुख्य रीढ़ माना जाने वाला व्यापारी आज गुंडा टैक्स से त्राहिमाम कर रहा है। योगी राज में जहाँ गुंडे कानून से थर थर कापते है वही कुछ बेखौफ गुंडे शहर के व्यापारियों से गुंडा टैक्स ही नहीं वसूल रहे है बल्कि मालगोदाम को पूरी तरह से हाईजैक कर रखा है। गुंडो से परेशान सीतापुर मालगोदाम के व्यापारी आज डीएम व एसपी से मिले। पूरे प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए डीएम, एसपी ने एसडीएम व सीओ को तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए। आदेश मिलते ही एसडीएम सदर अमित भट्ट व सीओ सिटी एक्शन में आ गए और मालगोदाम पर पहुँच कर वसूली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


व्यापारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि सीतापुर जनपद लखीमपुर जनपद की खाद व सीमेंट की रेट चरण के थामसनगंज माल गोदाम पर उतरती है। विभिन्न कंपनियों द्वारा सीमेंट  व उर्वरक विक्रेताओं द्वारा आवंटित किया जाता जो कि थोक विक्रेता फुटकर खाद विक्रेताओं को आवंटित किया जाता है।

कंपनियां जो भाड़ा विक्रेताओं को देती हैं वह भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है, जो भाड़ा प्राप्त होता है उसे अधिक भाड़ा कुछ अवांछित तत्वों द्वारा गुमराह करके मांगा जा रहा है एवं गुंडों द्वारा प्रति रैक एक अलग से गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है जो ट्रक वाला गुंडा टैक्स नहीं देता है उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट माल गोदाम पर की जा रही है। इस कारण से माल गोदाम से माल उठान नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से व्यापारियों को बड़ा नुकसान हो रहा है। जिससे माल की आवक भी कम हो गई है। कुछ उर्वरक कंपनियों ने डीएपी यूरिया को सीतापुर आने वाली रेकों को स्थगित करवा दिया है जिससे जनपद में उर्वरक की भारी कमी शुरू हो गई है। व्यापारियों ने उक्त आवंछनीय लोगों से गुंडा टैक्स की वसूली बंद करा कर व्यापारियों को निजात दिलाने की मांग की। जिस पर डीएम व एसपी ने कार्रवाई के संकेत देते हुए गुंडों पर गैंगस्टर एक्ट कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। डीएम व एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें