3 माह से खराब नहीं बदले गये ट्रांसफार्मर,4 हजार की आबादी की बत्ती गुल

-विद्युत हेल्पलाइन नंबर 1912 बना झुनझुना
-विद्युत हेल्पलाइन 1912 पर भी शिकायतो का निस्तारण नही
3 माह बाद नहीं बदला ट्रांसफार्मर तो ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन
-गर्मी व उमस से ग्रामीण परेशान
क़ुतुब अन्सारी
बहराइच l विकास खंड तेजवापुर के चार गांवों में ट्रांसफार्मर खराब होने से बीते 3 माह से अंधेरा फैला हुआ है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को विद्युत विभाग के खिलाफ प्रर्दशन शुरू कर दिया।ग्रामीणों ने विद्युत हेल्पलाइन 1912 पर सैकडो शिकायत दर्ज करा चुके हैं।साथ ही विद्युत उपकेंद्र फखरपुर के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं है।जबकि प्रदेश सरकार का कहना है कि 24 घंटे में खराब ट्रांसफार्मर बदले जाये। सरकार के इन मंसूबों पर विद्युत उपकेंद्र फखरपुर के अवर अभियंता पानी फेर रहे हैं।
विकास खंड तेजवापुर अन्तर्गत के भिरवा के मजरा लोनियनपुरवा,तिंगाई के मजरा मड़ई,कटहा के मजरा चमारनपुरवा,टेंडवा सिस्टीपुर के मजरा पाठकपुरवा समेत चार गांवों में बीते 3 माह से ट्रांसफार्मर खराब है।गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विद्युत हेल्पलाइन 1912 पर सैकड़ों शिकायते दर्ज करायी है।साथ ही विद्युत उपकेंद्र फखरपुर के चक्कर लगा रहे हैं। इसके बावजूद अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है।इन गांवों में सौभाग्य योजना के अंर्तगत विद्युतीकरण कराया गया है। ग्रामीण मिठ्ठू लाल, राकेश रामपता,मीरा देवी,केतकी देवी,सूरसता,ससराना देवी ने बताया कि बरसात का मौसम है। गांव में बीते 3 माह से ट्रांसफार्मर खराब होने से आपूर्ति बाधित है।बरसाती मौसम में जलीय जीवों के निकलने की आशंका बना रहती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें