सिपाही हत्याकांड के दो आरोपी जेल भेजे गए

– भाजपा नेता की कार पर हमला में हुई थी सिपाही की मौतमैनपुरी- रेलवे स्टेशन के निकट भाजपा नेता की कार पर हमला कर सिपाही की हत्या करने वाले दो और आरोपियों को गांव मेरापुर गुजराती पुल के पास से आने वाले मार्ग से गिरफ्तार करके लिखापढ़ी के बाद जेल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, मोबाइल और एक बाइक बरामद की है। बीती रात्रि थाना एलाऊ पुलिस को सूचना मिली कि सिपाही हत्याकांड और भाजपा नेता की कार पर हमला करने वाले दो शातिर मेरापुर गुजराती के निकट बाइक से जा रहे हैं।

थानाध्यक्ष सुरेशचंद्र शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ आरोपियों की घेराबंदी की। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम स्वदेश लोधी पुत्र ब्रह्मानंद लोधी निवासी बरौली थाना भोगांव, राहुल मिश्रा उर्फ पंडित पुत्र सुमन प्रकाश निवासी हविलिया अंगौथा कोतवाली हाल निवासी शिवनगर कालोनी कोतवाली मैनपुरी बताए। इस घटना में फरार चल रहे आशू गौर और गुड्डू चौहान की गिरफ्तारी पर पुलिस एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है।

इस घटना में अब तक छह आरोपी पकड़े जा चुके हैं। शातिर है आरोपी स्वदेशमैनपुरी। सीओसिटी अभय नारायण राय के अनुसार भाजपा नेता शिवम चौहान की कार पर 6 नवंबर को हमला हुआ था। जिसमें सिपाही हरवेंद्र शहीद हो गया था। इस मामले में 9 आरोपियों के नाम सामने आए थे। इसमें से एक आरोपी मुठभेड़ में पकड़ा गया। तीन आरोपियों को मुठभेड़ में ही दन्नाहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब दो आरोपी एलाऊ पुलिस ने पकड़े हैं। पकड़े गए स्वदेश लोधी के खिलाफ विभिन्न थानों में 9 मुकदमे हैं। वर्ष 2001 में हुई हत्या तथा 2004 में हुई एक हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें