कोरोना की चपेट में आया ढाई साल का बच्चा, केजीएमयू में कराया गया भर्ती

अब कनाड़ा से लौटी महिला डॉक्टर का ढाई साल का बच्चा कोरोना संक्रमण की जद में आ गया है तीन दिन पहले सिविल अस्पताल में बच्चे समेत परिवार के सात सदस्यों को क्वारंटीन किया गया था।

जांच रिपोर्ट पॉजटिव आने के बाद बच्चे को केजीएमयू रेफर कर दिया गया है बच्चे की देखभाल के लिए मां को भी केजीएमयू भेजा गया है 1 मार्च को कनाड़ा से गोमतीनगर स्थित घर लौटी महिला डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

उन्हें केजीएमयू में भर्ती कराया गया था कोरोना को हराने के बाद 19 मार्च को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था उसके बाद महिला डॉक्टर की बुजुर्ग सास और कर्नल ससुर संक्रमण की चपेट में आ गए।

दोनों को कैंट के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों का इलाज चल रहा है एहतियातन परिवार के सात सदस्यों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सभी की जांच कराई गई 26 वें दिन महिला डॉक्टर का बच्चा कोरोना की चपेट में आ गया है सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि संक्रमित बच्चे को केजीएमयू रेफर किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें