सीएम के ध्वजारोहण के पहले आपस में भिड़े दो कांग्रेसी, देखे VIDEO

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों और पुलिस जवानों ने मामले को संभाला। यह घटना सीएम के कांग्रेस कार्यालय पहुंचने से पहले हुई।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी एक बार फिर उभरकर सामने आ गई है। इंदौर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में रविवार को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में झंड़ा फरहाने से पहले ही कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और चंदू कुंजीर के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ जड़ दिये। यह देख वहां सीएम की सुरक्षा के लिए लगे पुलिस अधिकारी दौड़े और दोनों को अलग किया। इसके बाद सीएसपी डीके तिवारी ने चंदू कुंजीर को कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया। अभी साफ नहीं हो पाया है कि दोनों कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद क्यों हुआ था। यह विवाद शांत के होने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान भी सीएम का स्वागत करने के लिए कांग्रेस नेताओं की भीड़ उमड़ पड़ी और उनके बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें