नगीना पुलिस की सक्रियता से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो अपराधी गिरफ्तार


शहजाद अंसारी
बिजनौर। एसपी डॉ0 धर्मवीर सिंह के आदेश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नगीना कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे की पुलिस टीम ने दो शातिरों को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने कहा कि सक्रिय व शातिर अपराधियों के विरुद्ध आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा।


एसपी डॉ0 धर्मवीर सिंह के आदेश पर नगीना थाना क्षेत्र में कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के कारण अपराधियों की शामत आई हुई है। नगीना पुलिस के इंस्पेक्टर क्राइम विनय कुमार, लालसराय चैकी इंचार्ज एसआई योगेश कुमार व कांस्टेबल मोहित, अभिषेक, प्रमोद व विपिन की टीम ने रविवार की सुबह 9 बजे के करीब मोहल्ला काजी सराय आरा मशीन के पास छापा मारकर गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो शातिरों रिजवान उर्फ काले पुत्र इकबाल निवासी लुहारी सराय व कफील पुत्र निसार निवासी काजीसराय थाना नगीना को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 3(1) के तहत दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया जबकि एक शातिर रईस पुत्र अब्दुल रसीद निवासी काजी सराय फरार है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि सभी आरोपी शातिर किस्म के हैं और यह लोग गैंग बनाकर अवैध शस्त्र रखकर गौवंशीय पशुओं का वध कर गौमांस बेचने का अवैध कारोबार कर अवैध रूप से धन अर्जित करते हैं। सभी आरोपियों पर थाने में विभिन्न मुकदमें है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे शातिरों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और शातिरों को चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाही की जाएगी और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें