जिले से बने दो बने आई ए एस: तिलोई के लाल, कर गए कमाल

तिलोई-अमेठी। तिलोई तहसील ने अमेठी जिले का नाम रोशन करते हुए देश को दो आई ए एस दिये। मंगलवार को आये रिजल्ट में ग्राम सांगीपुर मजरे देवकली निवासी शशाक शेखर सिह पुत्र स्व शिव प्रताप सिंह 24बर्ष ने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर 208 रैंकिंग पर चयन से क्षेत्र का मान बढ़ाया है। आईएएस में चयन होने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।आईएएस शशांक शेखर सिह दो भाई तथा दो बहन है शशांक के बडे भाई प्रभात सिह  गुडगांव में हीरोहाण्डा कम्पनी में अधिकारी के पद पर कार्यरत है । शशांक  दिल्ली में बाजीराम  में आईएएस की कोचिंग की तैयारी कर रहे थे। 

शशांक नेपहली बार में ही  आईएएस की परीक्षा को पास कर लिया था और दूसरी बार मेन परीक्षा में बैठ कर इस परीक्षा को 208 रैक पर उत्तीर्ण किया । शशाक शेखर सिह के पिता स्व शिव प्रताप सिह रायबरेली से रेलवे स्टेशन अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुये थे। अमेठी जनपद के जायस नगर के चौधराना मुहल्ला निवासी सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार  राम गरीब सोनकर के पोते अभय कुमार सोनकर ने आई ए एस  2019 में सफलता अर्जित करके  नगर सहित अपने जनपद का नाम रोशन किया।मंगलवार को जैसे ही आई ए.एस 2019 का परिणाम जारी हुआ वैसे ही नगर में  खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि नगर के ही रहने वाले अभय कुमार सोनकर ने आई ए एस की परीक्षा 2019में 767 वी रैंक प्राप्त की है। 

अभय कुमार सोनकर ने इंटरमीडिएट तक कि शिक्षा रॉयन इंटरनेशनल स्कूल रायबरेली से ग्रहण की है इसके पश्चात आई आई टी की परीक्षा पास करके भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से अभियांत्रिकी में की 2018 में डिग्री हासिल की। दिल्ली में ही आई ए एस की तैयारी में जुट गए तथा पहले ही अवसर में सफलता प्राप्त की।अभय कुमार सोनकर की माँ विजय लक्ष्मी प्राथमिक विद्यालय प्रथम में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं तथा पिता विजय कुमार सोनकर नगर में ही फर्नीचर की  दुकान चलाते हैं।अभय कुमार सोनकर अपने चार बहनों में सबसे बड़े है इनकी एक बहन ने इसी वर्ष कानून में स्नातक की डिग्री हासिल की है।जबकि तीन और बहने रॉयन इंटनेशनल स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है। क्षेत्रीय विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख तिलोई मुन्ना सिंह, चेयरमैन नगर पालिका परिषद जायस महेश सोनकर ने दोनों आई ए एस औऱ उनके परिजनों को बधाई देते हुए इसे तिलोई तहसील के साथ जिले के लिए गौरव की बात बताई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें