यूपीडा कर्मचारियों की लापरवाही से नही थम रहा है दुर्घटनाओं का सिलसिला

अमित शुक्ला 
हसनगंज, उन्नाव। कोतवाली हसनगंज क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस वे पर मौत का कहर जारी। यूपीडा अधिकारी तेज रफ्तार गाडियों पर नियंत्रण करने में नाकाम बने हुए हैं। फिर दिल्ली से बिहार जा रही वोल्बो बस खड़ी हुई डीसीएम से टकरा गई जिससे बस में सवार दो दर्जन यात्री सहित डीसीएम चालक व क्लीनर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को यूपीडा की एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहाँ पर एक युवक की मौत हो गई।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस वे पर कोरो कल्यानपुर के पास दिल्ली से बिहार जा रही बस खड़ी डीसीएम में पीछे से घुस गई।
जिससे बस में सवार एक दर्जन  यात्रियों में रोशन 40 वर्ष पत्नी महफूज गोविंदपुर थाना गलिया बाजार जिला बिसौल बिहार, देव नारायण पुत्र हरिपाल निवासी चाँदपुर थाना किशनपुर बिसौल बिहार, बलराम पुत्र भगवान मेहता प्रताप गंज बिहार व डीसीएम ड्राइवर धर्मेंद्र 25 वर्ष पुत्र आग्नेय लाल, क्लीनर शिवकरण 22 वर्ष पुत्र विजय कुमार निवासी सैजलपुर कोतवाली व जिला कन्नौज सहित एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
मौके पर पहुँचे यूपीडा कर्मचारियों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहाँ वोल्बो बस यात्री सूरज पुरार 22 वर्ष सियाराम निवासी भगवानपुर थाना लोकई मधवली बिहार को ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई है। तेज रफ्तार में आगरा एक्सप्रेस वे पर आयेदिन हो रहीं दुघर्टना के मद्देनजर सरकार ने रफ्तार मीटर डिटेक्टर लगाकर तेज रफ्तार गाडियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश यूपीडा विभाग को दिया है।
लेकिन खास बात यह है कि यूपीडा कर्मचारी केवल टोल टैक्स वसूल कर एसी में आराम फरमाते है। जिसका नतीजा है कि चौपहिया वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं। विभाग की मनमानी के चलते बेखौफ जरायम करने वाले वाहनों से गुजरते रहते हैं। उधर इंस्पेक्टर अभिमन्यु सिंह मल्ल से पूछने पर बताया कि तेज रफ्तार की वजह से दुघर्टनायेंं होती है। लापरवाही व रफ्तार में वाहन चलाना ही दुर्घटनाओं का कारण है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें