उन्नाव में दर्दनाक हादसा: खड़े कंटेनर में घूसी रोडवेज बस, दो की मौत, 11 लोग घायल

लखनऊ । लखनऊ-कानपुर हाइवे पर शुक्रवार को लखनऊ से कानपुर जा रहे बलिया डिपो की रोडवेज बस सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से जा टकराई। इसमें दो लोगों की मौत गई, जबकि 11 लोग घायल हैं।
यह दुर्घटना उन्नाव में सोहरामऊ थाना क्षेत्र की है, जहां ग्राम बजेहरा के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस वहां खड़े कंटेनर में घुस गई। सड़क हादसे में एक महिला और एक युवक की मौत हुई है। 11 लोग घायल है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
वहीं, सभी घायलों को नवाबगंज अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर घायल बस चालक समेत पांच को जिला अस्पताल भेजा गया है। घायलों में बलिया के दबौली निवासी बस चालक धर्मेंद्र यादव (50), कंडक्टर सन्तोष यादव (35), यात्री में चंद्रशेखर गुप्ता, आलोक, वैष्णवी साहू, विमला मिश्रा, लक्ष्मी, श्यामसुंदर, चंद्रशेखर, चमन और टीबी सिंह शामिल है।
पुलिस के मुताबिक, बस में तकरीबन 25-30 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी तेज हुई कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें