उन्नाव : गड्ढा मुक्त योजना चढ़ा भृष्टाचार की भेंट, डीएम से शिकायत पर हरकत में आया निर्माण विभाग

हसनगंज उन्नाव।सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त योजना भृष्टाचार की भेंट चढ़ कर दम तोड़ रही है। पैचिंग के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद रोड पर राहगीरों को चलना जानलेवा साबित हो रहा है। नवागत डी एम से शिकायत पर लोक निर्माण विभाग हरकत में आकर अधिशाषी अभियंता ने दोबारा मरम्मत कराने का अश्वासन दिया है।

मालूम हो कि लखनऊ बांगरम ऊ व उन्नाव संडीला दो हाईवे रोड़ो को जोड़ने वाला एक मात्र एम डी आर रोड गड्ढों में तब्दील होकर राहगीरों को चलना दूभर हो गया है।जबकि एक माह पहले गड्ढा मुक्त करने के नाम पर ठेकेदार ने केवल औपचारिकता करके लाखों रुपये डकार दिये। जिसका नतीजा यह हुआ कि मानक व गुणवत्ता में डामर न पड़ने से गिट्टी किनारे लग गयी और फिर गड्ढे जस के तस हो गए जिससे पैदल साइकिल से चलना तो दूर दोपहिया और चौपहिया चलना मुश्किल हो गया है।जिस पर तभी अमोइया निवासी तहसील हसनगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिंह ने गड्ढा मुक्त योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने को लेकर बीते तीन माचॅ नवागत डी एम रवींद्र कुमार को शिकायती पत्र देकर पी डब्ल्यू डी विभाग की भृष्टाचार की पोल खोल दी।

डी एम ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाकर हसनगंज बी डी ओ के एन पांडेय व अधिशाषी अभियंता पी डब्ल्यू डी की मौजूदगी में हसनगंज से रसूलाबाद रोड के मध्य भरहा सम्सपुर, मौलाबाकीपुर, गजफ्फरनगर, हसेवां, अमोइया, प्रमेधिया, मुंशी गंज, व रसूलाबाद तक जगह-जगह गड्ढे में तब्दील रोड का स्थलीय क्रास चेकिंग कराने पर अनियमितताएं खुलकर सामने आ गयी।अधिशाषी अभियंता ने अधिवक्ता समेत ग्रामीणों को एक माह के भीतर दोबारा एम डी आर रोड की मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया है।यह तो महज बानगी है हसनगंज क्षेत्र में हसनगंज न्योतनी रोड़, हसनगंज बीबीपुर रोड़, खानपुर सुरौली से अच्छेपुर किरमिली मियां गंज रोड़ व मुंशी गंज से अजगैन रोड का सफर राहगीरों के लिए चलना जानलेवा बना हुआ है।

गड्ढा मुक्त योजना दुदॅशा पर आंसू बहा रही है। इस संबंध में अधिशाषी अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जहाँ शिकायतें मिल रही है उनकी जांच कराकर दोबारा मरम्मत कराई जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें