उन्नाव: मतदान बढ़ाने के नाम पर तहसील कर्मचारी कर रहे हैं बडा खेल

बीएलओ के द्धारा राजनैतिक उठापटक के चलते त्रिस्तरीय पंचायत नामावलियो मे मृतको के नाम काटने व बढाने को लेकर प्रधान दावेदारो में लगी होड
ब्लाक वार चार काउंटरो पर 1743 हुई आपत्तियां

हसनगंज उन्नाव।
मंडल की सबसे बडी तहसील हसनगंज की चारो ब्लाको में 219 ग्राम पंचायतो के 425 मतदान केद्र व 882 मतदेय स्थल बनाये गये है ।जिसका पुनरीक्षण कार्य चल रहा था।जिसके लिए 425 बी एल ओ को डियूटी पर लगाया गया था तथा 41 सुपरवाइजर लेखपाल निगरानी कर रहे थे।और सहायक निरवाचन अधिकारी समीक्षा कर 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवको के नाम बढाने तथा मृतको व विवाहित लडकियो के नाम काटने व नाम संशोधन कर प्रकाशन के लिए मुख्यालय पर सहायक निरवाचन अधिकारी एस डी एम के साप्टवेयर से भेजी गई ।लेकिन पंचायत सूची में न नाम कटने वाले कम हुये और मृतको के नाम प्रकाशित होकर आ गए।जिसकी सहायक निरवाचन अधिकारी एस डी एम कोरोना पाजटिव होने पर त्रिस्तरीय पंचायत नामावलियो के गडबडियो पर आपत्तियो को लेकर सुबह से शाम तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।नाम काटने बढ़ाने व संशोधन बीएलओ द्वारा प्रक्रिया पूरी न करने पर देर शाम तक सैकड़ों नवाबगंज काउंटर पर राम नायक गुप्ता हसनगंज सीट पर आकर्ष तिवारी की मनमानी के चलतेे आपत्तियां जमा किए ही बैरंग वापस लौट गए कुल चारो ब्लाको में शनिवार देर शाम तक नाम बढाने के लिये 1743 आपत्तियां आयी ।


हसनगंज मुख्यालय पर पूरव मे बी एल ओ की सूचियां जस तस होने से प्रधान पद के दावेदारो मे औरास ब्लाक से 334 नाम बढ़ाने , 11 संसोधन , 13 म्रतक नाम काटने की होड लगी रही।,हसनगंज ब्लाक से 743 नाम बढ़ाने , 42 नाम संसोधन , 161 नाम म्रतक सहित काटने की आपत्तियां आयी, मिंयागंज ब्लाक से 647 नाम बढ़ाने , 262 म्रतक के नाम काटने , सहित 58 के संसोधन की आपत्तियां दी गई। वही ब्लाक नवाबगंज से कांउटर पर बैठाए गये राम नायक गुप्ता ने कितनी आपत्तियां आयी बताने से इंकार कर दिया।


उधर तहसीलदार निधि पाण्डेय ने बताया कि 28 दिसम्बर से 3 जनवरी तक नाम संसोधन मृतको व दो जगहो नाम काटने सहित 18 वर्ष की आयू पूरी करने वाले आदि की आपत्तियां ली जायेगी।निस्तारण व संशोधन के बाद अंतिम प्रकाशन होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें