लखनऊ के मरकज़ मस्जिद में 06 विदेशी नागरिक, बिजनौर में तब्लीग-ए-जमात के मिले 8 लोग

लखनऊ । लखनऊ के अमीनाबाद स्थित मरकज मस्जिद में वीजा लेकर रह रहे 06 विदेशी लोगों के ठहरे होने की सूचना पर मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मौके का निरीक्षण किया।

मरकज में निरीक्षण के दौरान वहां ठहरे सभी विदेशी नागरिक वैलिड वीजे पर ठहरे हुए पाये गए। यह सभी घूमने के लिये आये थे और मरकज में रुके थे। ये सभी काजीस्तान के नागरिक बताये जा रहे हैं।

जिलाधिकारी के आदेश पर सभी का जाँच कराया गया और उनको वही मरकज में ही रोक दिया गया है। जाँच रिपोर्ट आने तक सभी वही रहेंगे। जो जाँच पॉजिटिव आता है तो उन्हें मरकज से हटाया जायेगा। पूरे निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

बिजनौर में प्रचार करते मिले तब्लीग-ए-जमात के आठ लोग, हड़कंप
बिजनौर । जिले के नगीना तहसील में भी मंगलवार को तब्लीग-ए-जमात के आठ लोग प्रचार करते हुए मिले हैं। पुलिस ने उनकी जांच कराते हुए सभी को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। पुलिस ने मस्जिद के जिम्मेदार पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ये बंग्लोदश से होते हुए भारत में आए थे। सभी धर्म प्रचारक इंडोनेशिया देश के रहने वाले हैं।
बिजनौर के थाना नगीना की जामुन वाली मस्जिद में इंडोनेशिया से जमात पर आए माहदी थौरिक अरोसिद, मोहम्मद नूर अमिनुद्दीन नाजिब, करेशना अखमद वसीम, नूर मोहम्मद इसान, इलहम मिफ्ताखुन्नूर, इतांग सोपियान, मोहम्मद इरसियाद और ओकी अरी फेबरी धर्म प्रचारक मिले हैं। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने सभी को पकड़कर जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा और उसके बाद उनको 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन को भेजा गया है। पुलिस प्रशासन के मुताबिक ये सभी लोग बांग्लादेश से उड़ीसा, दिल्ली होते हुए नगीना आएं थे।

पुलिस ने सूचना नही देने पर एसआई जितेंद्र कुमार ने मस्जिद के जिम्मेदार मुफ्ती मोहम्मद तारिक पुत्र वाजिद अली, जाहिद शमसी, हाजी तसलीम, शकील शमसी निवासी नगीना, मुफ्ती उस्मान निवासी शफीपुर नूरपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे जिम्मेदार लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक अभी और लोग भी क्षेत्र में मिल सकते हैं।

मस्जिद और आसपास के क्षेत्र पर कराया कीटनाशक छिड़काव
पुलिस प्रशासन ने आठ लोगों के मिलने के बाद जामुन वाली मस्जिद और आसपास के क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव कराया गया है। पुलिस ये भी पता कर रही है कि यह किन-किन लोगों के संपर्क में आए है ताकि उन लोगों को भी सुरक्षित किया जा सके।

बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र की जामुन वाली मस्जिद में जमात के आठ लोग मिले हैं, जो इंडोनेशिया के निवासी हैं। सभी को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मस्जिद के जिम्मेदार पांच लोगों पर सूचना नहीं देने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
-संजय कुमार, एएसपी ग्रामीण बिजनौर

मरकज में यूपी के 160 लोग हुए थे शामिल
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में यूपी के करीब 160 लोग शामिल हुए थे। पुलिस इन सभी की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, जमात में राजधानी लखनऊ के ये लोग शामिल हुए थे, लेकिन अभी इनकी लखनऊ वापसी की पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि मरकज में शामिल हुए यूपी के अधिकतर लोग अभी दिल्ली में ही हैं।

तेजी से फैल रहा कोरोना
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। सोमवार शाम तक इसका संक्रमण 1215 लोगों तक फैल चुका था और खबर लिखे जाने तक 1251 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 32 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अभी तक 102 लोग सही होकर घर जा चुके हैं। दुनिया भर में अब तक 7.80 लाख से भी अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं और करीब 38 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें