यूपी: चौबीस घंटे में कोरोना के 1,196 नए मामले, एक दिन में सर्वाधिक 34,085 नमूनों की जांच

– प्रदेश में कोरोना के 9,980 सक्रिय मामले, अब तक 20,331 मरीज इलाज से हुये ठीक

लखनऊ । प्रदेश में अनलॉक-2 में कोरोना संक्रमण में तेजी का सि​लसिला जारी है। राज्य में बीते चौबीस घंटों में संक्रमण का आंकड़ा फिर एक हजार पार गया और 1,196 नए मामले सामने आए। इससे पहले मंगलवार को यह संख्या 1,346, सोमवार को 933 और रविवार को 1,155 थी। इस तरह अब कुछ दिनों से लगातार लगभग एक हजार नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है।

अब तक वायरस से 845 लोगों की हो चुकी है मौत
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 9,980 हो गई है। वहीं अब तक 20,331 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा अब तक प्रदेश में इस वायरस से 845 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब तक 10 लाख से अधिक लोगों की हुई कोरोना जांच
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया प्रदेश में एक बार कोरोना जांच को लेकर नया बेन्च मार्क स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक दिन में अभी तक की सर्वाधिक जांच की गई और यह पहली बार 34 हजार के पार पहुंच गई। इसमें 34,085 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इससे पहले सोमवार को 30,329 और रविवार को 25,918 कोरोना नमूनों की विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांच की गई है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 10,03,280 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है।

9,983 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
राज्य में इस समय 9,983 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 4,107 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। हॉटस्पॉट में होने के कारण उनमें लक्षण नजर आये या जिनमें संक्रमण की सम्भावना होती है।

2,228 पूल के जरिए 12,710 नमूनों की हुई जांच
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 2,228 पूल के जरिए 12,710 नमूनों की जांच की गई। इनमें 1,914 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 315 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 314 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 51 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इससे पहले सोमवार को 2,501 पूल के जरिए 14,090 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,184 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 258 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 317 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 55 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

6.01 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक कुल 26,642 क्षेत्रों में 1,61,819 टीमों ने 1,17,75,856 घरों के 6,01,17,946 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें