यूपी बोर्ड : हाईस्कूल में सुब्रत और इंटरमीडिएट में लोकेश जिला किया टॉप

राजीव शर्मा, अलीगढ़। 
यूपी बोर्ड के शनिवार को घोषित हुए परिणाम में हाईस्कूल में प्रकाश इंटर कॉलेज दादों के सुब्रत कुमार ने 91.67 प्रतिशत अंक से जिले में टॉप किया।
एसडी इंटर कॉलेज गौतना के राजा बाबू व् सरस्वती विद्या मंदिर आगरा रोड की कोमल वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से 91.17 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय रहे । एमजीजीएस अंतर कॉलेरज विजयगढ़ अजराबाद के छात्र संदीप कुमार ने 90.50 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में आदर्श ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के डोरी नगर के लोकेश कुमार 86. 40 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अतरौली के देव वार्ष्णेय ने 86.20 प्रतिशत के साथ द्वितीय और गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज अतरौली के मिस्वा अली व् राष्ट्रिय कन्या इंटर कॉलेज खैर की ज्योति वर्मा ने संयुक्त रूप से 83.20 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट जिले के टॉप 10 छात्र-छात्राएं*
1- लोकेश कुमार  86.40% आदर्श ज्ञानदीप इंटर कॉलेज डोरी नगर अलीगढ़
2- देव वार्ष्णेय 6.20 परसेंट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अतरौली
3- ज्योति वर्मा 83.20% राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज खैर
मिस्वा अली 83.20 % गवर्नमेंट गर्ल्स ई. कॉ. अतरौली
4- आशीष कपूर 83% एनपी इं. कॉ. एटा बाईपास रोड अलिगढ़
पुष्पेंद्र कुमार 83% चंद्रलोक इं. कॉ. टप्पल
5- प्रियांशु कुमार 82.80 % बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज अलीगढ
देवांग चौधरी 82.80% ज्ञानदीप इं. कॉ. गहलऊ अलीगढ
सोनी पलावत 82.80% सरस्वती विद्या मंदिर इं. कॉ. अतरौली
6- हृतिक कुमार 82.60% डीएसएसएम इं. कॉ कासिमपुर
प्रिंस कुमार 82.60% डीएसएसएम इं. कॉ. कासिमपुर
शुभम कुमार 82.60% एसवीसी इं. कॉ. भौरा गौरव इगलास
7. राजकुमार अवस्थी 82.40% इन्डियन पी इं. कॉ. सुतमिल अलीगढ़
8- मनीष कुमार 82.20% हीरालाल बारहसैनी इं. कॉ. अलीगढ़
निशा यादव 82.20% जे के इं. कॉ. दतावली
9- महेश् कुमार 82% आदर्श ज्ञानदीप इं. कॉ. डोरी नगर अलीगढ़
रौनक भरद्वाज 82% गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज अतरौली
10- चंचल प्रताप सिंह 81.80% एमसी इं. कॉलेज रामघाट रोड अलीगढ़
विशाल कुमार 81.80% जेएल इं. कॉ. छर्रा
विजय कुमार 81.80% इन्डियन इं. कॉ. सुतमिल अलीगढ़।
यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में 76 और इंटरमीडिएट में 53 प्रतिशत 
शनिवार को यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ। हाईस्कूल में 76.85 प्रतिशत रहा। जिसमे 72.84 प्रतिशत छात्र और 83.41 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई है। इंटरमीडिएट का 53.85 प्रतिशत रहा जिसमे छात्र 45.35 प्रतिशत और 69.63 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। प्रदेश में अलीगढ हाईस्कूल में 56 वें और इंटरमीडिएट में 72 वें स्थान पर रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें