यूपी के कोरोना का मचाया हाहाकार : पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा पहुंचा 35103, अब हर हफ्ते लगेगा वीकेंड लॉकडाउन

लखनऊ. LIVE coronavirus UP News Update : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जुलाई में रोजाना नए मरीजों की बड़ी संख्या सामने आ रही है।शनिवार को रिकार्ड 1403 नए मरीज मिले। वहीं बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 42,354 नमूनों की जांच भी की गई। इससे पहले शुक्रवार को 1347 मरीज मिले थे। वहीं कोरोना की वजह से 25 और लोगों की जान चली गई। जिसके बाद अब तक कुल 913 लोग कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 11,490 हो गई है। अब तक कुल 22,689 मरीज स्वस्थ हुए चुके हैं। कोरोना से पूरे प्रदेश में अब तक कुल 35,103 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए नए प्लान पर काम रही है. यूपी सरकार कोरोना से निपटने के लिए वीकेंड लॉकडाउन फॉर्मूला लागू करने वाली है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी में अब हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन लगेगा.

प्रदेश में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे. यानी प्रदेश में सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे. कोरोना संकट से निपटने के लिए यह नया प्लान लागू करने का फैसला ले लिया गया है. माना जा रहा है कि आज ही कुछ ही देर में इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी. 

मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने शुक्रवार (10 जुलाई) की रात 10 बजे से सोमवार (13 जुलाई) की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया था. तभी से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का यह प्लान लंबा चलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर इसके संकेत दे दिए थे. 

बताया जा रहा है कि वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का यह फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई टीम इलेवन की बैठक में लिया गया था. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्रांसमिशन चेन तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया.

बता दे योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लखनऊ के सिविल अस्पताल में यूपी के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की जांच की गई थी। निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक ट्रूनेट टेस्ट में मंत्री में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती करा दिया गया। उनके परिवार के लोगों के भी टेस्ट कराए जाएंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन को भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है।


कोरोना मीटर यूपी, 12 जुलाई

कुल केस- 35,103

नए मरीज- 1403

ठीक हुए- 22,689

एक्टिव केस- 11,490

अब तक मौत- 913

जिले संक्रमित- 75

कोरोना मुक्त जिले- 0

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें