यूपी : सेना में भर्ती कराने वाले फर्जी गैंग के सरगना समेत चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

आगरा, । ताजगंज थाना पुलिस ने रविवार को सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाले गैंग के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।  दलालों के साथ रिश्वत देने वाले पिता-पुत्र भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने किया है।


एसपी सिटी ने रविवार की शाम को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बुढ़ाना का रहने वाला सेना से सेवानिवृत्त क्लर्क उदय राज सिंह यादव और बुलंदशर का जितेंद्र ठाकुर और बुलंदशहर के रहने वाले पिता अजय और उसके पुत्र आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

उदयराज और जितेंद्र गैंग के मुख्य सरगना हैं।  इनके साथ गिरोह में सादाबाद का सतीश, बुलंदशर का राकेश चौधरी, धौलपुर से सुरेन्द्र, शामली का सरविंद, आगरा के बाह निवासी साधू यादव व मेरठ का सचिन यादव शामिल हैं, जो अभी फरार चल रहे हैं। 

सरगना उदयराज बिल्डिंग मैटेरियल का काम करता है, जो पैसे लेकर सेना में फर्जी तरीके से भर्ती करने का काला धंधा भी चला रहा है। वह अभ्यर्थियों को जिस भी जिले में सेना भर्ती होती थी उसी जिले के फर्जी निवास प्रणाम पत्र व अन्य दस्तावेज बनाकर उपलब्ध करता था।

पकड़े गए लोगों से नकदी, फर्जी मोहरे, फर्जी मूलनिवास प्रणाम पत्र व अन्य दस्तावेज पाए गए हैं। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इन लोगों के तार सेना से तो नहीं जुड़े हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें