यूपी: जब घर में गूंजी बच्चे की किलकारी, परिवार ने नाम ही रख दिया- ‘लॉकडाउन’

देवरिया :  कोरोना को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के चौथे दिन उत्तर प्रदेश के देवरिया में पैदा हुए एक बच्चे का नाम उसके मां बाप ने ‘लॉकडाउन’ ही रख दिया। तर्क यह कि कोरोना वायरस के खात्मे के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने को पूरी तरह समर्पित कर दिया है। इस जंग में सहयोग करने के लिए हमने अपने नवजात बेटे का नाम लॉकडाउन रख दिया है ताकि लोग इससे प्रेरणा लेकर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के अभियान को सफल बनाएं।

देवरिया के खुखुंदू गांव निवासी पवन कुमार की पत्नी नीरजा गर्भवती थीं। 28 मार्च को गांव के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नीरजा ने बच्चे को जन्म दिया। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। लोग इस अभियान का पालन भी कर रहे हैं। ऐसे में इस दंपती ने अपने नवजात बेटे का नाम ही लॉकडाउन रख दिया।

पहले उड़ाया मजाक, बाद में वाहवाही
नवजात लॉकडाउन की मां नीरजा ने बताया, ‘पहले तो लोगों ने हमारे इस फैसले का मजाक उड़ाया लेकिन बाद में लोगों ने वाहवाही शुरू कर दी।’ लॉकडाउन के पिता पवन कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने इस महामारी से जंग मैं अपने को पूरी तरह समर्पित कर दिया है। ऐसे में यह हमारा बच्चा मोदी अभियान की सफलता का प्रतीक है। उनके अभियान को सफल बनाना हम सबका भी मकसद होना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें