यूपी: 16 जनपदों की सीमाओं पर धारा 144 लागू, पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली बार्डर पर संभाला मोर्चा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने दिल्ली बार्डर पर मोर्चा सम्भाल लिया है। दिल्ली की ओर से आने जाने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करायी जा रही है। दिल्ली में सीएए के विरोध में हुई हिंसा को उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने से रोकने के लिए प्रयास हो रहा है।

दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बार्डर से जुड़े जिलों समेत 16 जनपदों में धारा 144 लागू कर दी गयी है। इन सभी जनपदों में यूपी पुलिस के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक हीतेश चंद्र ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बातचीत की है। वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्रा को अलीगढ़ क्षेत्र, पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा को संभल परिक्षेत्र, पुलिस महानिरीक्षक ज्योति नारायण को बुलंदशहर और हापुड़, पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी नारायण को मुजफ्फरनगर और उप पुलिस महानिरीक्षक जे. रविंद्र गौड़ को बिजनौर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

जिला गाजियाबाद के खजूरी पुश्ता मार्ग पर बुधवार की सुबह अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया है। बार्डर से जुड़ी बड़ी कॉलोनियों और मोहल्लों में गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने थानों से जुड़े पुलिस बल को लेकर गस्त किया। वहीं मौके पर कलानिधि नैथानी डटे हुए है। गाजियाबाद की तरफ से लखनऊ जनपद में घंटाघर इलाके में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने भारी पुलिस बल लगा दिया है। कुछ पुलिस के जवान बिना वर्दी के भी लगाये गये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें