पांच साल में यूपी होगा नम्बर वन : नरेंद्र मोदी

  • डिफेंस कॉरिडोर से स्थानीय रोजगार भी बढ़ेगा 
  • बाबा साहब के सपनो को साकार करने का प्रयास
  • सपा और बसपा में पहले परिवार फिर रिश्तेदार  
राजीव शर्मा
अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर उनकी याद से हुई। जिले  में खोले जा रहे डिफेंस कॉरिडोर से होने वाले स्थानीय लोगो के लाभ को बताया गया। पांच साल में उत्तर प्रदेश को दुनिया के सामने विकसित कराने का संकल्प लिया और इसके लिये आशीर्वाद मंगा ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां आयोजित चुनावी सभा में अलीगढ़ की धरती को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताये रास्ते पर काम हो रहा है। अब घर घर रसोई पहुंच गई है।
बिजली दी जा रही है । पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। सपा पर कटाक्ष किया और कहा कि ऐसे लोगों को पहले परिवार फिर रिश्तेदार चाहिए। सपा सरकार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगे हुए और लोग पलायन कर गये। गुंडागर्दी जमकर थी। 2017 के चुनाव में यूपी से जाति वाद वाली सरकार साफ हो गई। कुछ सीटों पर लड़ने वाले प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। अब पिछले तीन दिन से कुछ लो चोकीदार को गाली दे रहे हैं। इस चौकीदार का मकसद यूपी को दुनिया में नम्बर वन दिखाना है।
आतंकवाद को खत्म करना है। पाकिस्तान को धूल भी चटा दी है।  गरीबी को दूर भगाना है। एक एयर स्ट्राइक ओर सर्जीकल स्ट्राइक करके भारत की ताकत दिखाई है। लघु उधोगों को बढ़ाया जा रहा है। इसे विकसित करने के लिए लोगों का आशिर्वाद चाहिए। किसानों को हर तरह से लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज लोगो में सरकार के प्रति विश्वास का माहौल बना है।सुरक्षा और विश्वास का माहौल है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें