यूपी के कोरोना का कहर : बीते 24 घंटों में सामने आए 700 नए मरीज, 11 लोगों की मौत

लखनऊ. (Coronavirus in UP) उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 15113 नमूनों में 700 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रदेश में यह दूसरा मौका है जब एक दिन में इतने ज्यादा नए मरीज पाए गए हैं। इससे पहले 19 जून को सबसे ज्यादा 817 कोरोना के मरीज मिले थे। वहीं बुधवार को 11 और लोगों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर अब मौतों का आंकड़ा 596 पर पहुंच गया। प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 19671 पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ बीते 24 घंटों में 470 मरीज और स्वस्थ हुए। जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 12586 मरीज ठीक हो चुके हैं, यानि प्रदेश में 64 फीसदी लोग स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस 6375 हैं।

596 लोग गंवा चुके अपनी जान

वहीं दूसरी तरफ बुधवार को यूपी में कोरोना जांच का आंकड़ा छह लाख के पार पहुंच गया। अब तक कुल 6,03,390 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। बुधवार को जिन 11 लोगों की मौत हुई, उनमें मेरठ में दो और आगरा, कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, जौनपुर, बुलंदशहर और गोंडा का एक-एक व्यक्ति शामिल है। अब मौतों का कुल आंकड़ा 596 पर पहुंच गया।

प्रदेश में मिले 700 नए मरीज

बीते 24 घंटे में यूपी में जो नए 700 नए मरीज मिले हैं। उनमें गाजियाबाद में 114, नोएडा में 98, लखनऊ में 85, आगरा में नौ, मेरठ में 18, कानपुर में 27, सहारनपुर में तीन, फिरोजाबाद में तीन, मुरादाबाद में तीन, वाराणसी में 30, रामपुर में पांच, जौनपुर में 10, बाराबंकी में पांच, अलीगढ़ में पांच, हापुड़ में पांच, बुलंदशहर में तीन, सिद्धार्थनगर में एक, गाजीपुर में 17, अमेठी में एक, आजमगढ़ में 18, प्रयागराज में पांच, संभल में चार, संतकबीरनगर में चार, मथुरा में चार, सुल्तानपुर में तीन, गोरखपुर में 11, मुजफ्फरनगर में नौ, देवरिया में 16, रायबरेली में दो, गोंडा में दो, अमरोहा में 10, बरेली में नौ, इटावा में 19, हरदोई में छह, महाराजगंज में पांच, कौशांबी में एक, कन्नौज में पांच, पीलीभीत में पांच, शामली में नौ, बलिया में दो, जालौन में 10, सीतापुर में तीन, भदोही में छह, झांसी में छह, मैनपुरी में पांच, मिर्जापुर में तीन, फर्रुखाबाद में 11, उन्नाव में पांच, औरैया में तीन, श्रावस्ती में दो, एटा में 18, चंदौली में 19, शाहजहांपुर में छह, कुशीनगर में नौ, महोबा में एक, सोनभद्र में एक और ललितपुर में एक रोगी शामिल है।

कोरोना मीटर यूपी, 25 जून

कुल केस- 19671
नए मरीज- 700
ठीक हुए- 12586
एक्टिव केस- 6375
अब तक मौत- 596
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0
संदिग्ध मरीज- 7753

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें